MS Dhoni की तारीफ में सुनील गावस्कर ने पढ़े कसीदे, आईपीएल 2018 में CSK की जीत को बताया शानदार

IPL 2023 MS Dhoni: सुनिल गावस्कर ने ‘कैप्टन कूल’ धोनी के आईपीएल करियर को याद किया. उन्होंने कहा कि धोनी ने किस तरह से अपनी टीम के खिलाड़ियों से सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करवाया था. गावस्कर ने कहा, ‘मुझे लगता है कि जब सीएसके ने वापसी की और ट्रॉफी जीती तो यह शानदार चीज थी.'

By Sanjeet Kumar | March 25, 2023 11:00 AM

Sunil Gavaskar on MS Dhoni: भारत के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की सबसे सफल टीम में से एक चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की तारीफ की है. उन्होंने दो साल के प्रतिबंध के बाद सीएसके के आईपीएल 2018 में शानदार वापसी में खिताबी जीत को याद करते हुए टीम के कप्तान एमएस धोनी की सहराना की और कहा कि अपने खिलाड़ियों से सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कराने की उनकी क्षमता ही उन्हें सबसे अलग बनाती है.

सुनील गावस्कर ने ‘कैप्टन कूल’ को लेकर कही ये बात

आईपीएल का आगामी सीजन 31 मार्च से शुरू हो रहा है. इस बीच ‘स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क’ से बात करते हुए सुनिल गावस्कर ने ‘कैप्टन कूल’ धोनी के आईपीएल करियर को याद करते हुए कहा कि उन्होंने किस तरह से अपनी टीम के खिलाड़ियों से सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करवाया था. गावस्कर ने कहा, ‘मुझे लगता है कि जब सीएसके ने वापसी की और ट्राफी जीती तो यह शानदार चीज थी क्योंकि टीम दो साल तक एक साथ नहीं थी और वे अलग फ्रेंचाइजी के साथ थे और अचानक उन्होंने फिर वापसी की. यह आपकी नेतृत्व काबिलियत के बारे में बताता है.’

गौरतलब है कि साल 2013 के सीजन में आईपीएल में सट्टेबाजी और मैच फिक्सिंग के आरोपों के बाद दो टीमों पर बैन लगा दिया गया था. चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स पर दो-दो साल का बैन लगा था. जिसके बाद साल 2018 में सीएसके की वापसी हुई और धोनी के नेतृत्व में टीम ने आईपीएल खिताब अपने नाम किया था.

धोनी की कप्तानी में CSK ने चार बार जीता है खिताब

आईपीएल के पहले सीजन 2008 से ही धोनी चेन्नई टीम का नेतृत्व कर रहे हैं. धोनी की कप्तानी में सीएसके ने आईपीएल के चार खिताब जीते और 12 सीजन में 9 बार फाइनल का सफर तय किया है. टीम ने पिछली बार 2021 में धोनी के नेतृत्व में आईपीएल का खिताब जीता था. हालांकि, पिछले सीजन में सीएसके ने निराशाजनक प्रदर्शन किया. फ्रेंचाइजी 10 टीमों की लीग में नौवें स्थान पर रही. बता दें कि आईपीएल 2023 में चेन्नई सुपर किंग्स अपने अभियान की शुरुआत गत चैंपियन गुजरात टाइटंस के खिलाफ करेगी. इन दोनों टीमों के बीच आगामी सीजन का पहला मैच 31 मार्च को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा.

Also Read: IPL 2023 से पहले CSK कैंप में साथ नजर आए एमएस धोनी और रवींद्र जडेजा, वीडियो हुआ वायरल

Next Article

Exit mobile version