IPL और PSL टीमों के बीच फिर हो सकती है भिड़ंत, 10 साल बाद इस टूर्नामेंट की वापसी

Champions League T20: भारत में अभी सभी की ऊपर आईपीएल 2024 का फीवर चढ़ा हुआ है. वहीं दूसरी तरफ दस साल पहले बंद हो चुकी चैम्पियंस लीग टी20 चैम्पियनशिप को फिर से शुरू करने की बात चल रही है. सब कुछ अब बीसीसीआई के सचिव जय शाह के हाथों में है.

By Vaibhaw Vikram | April 3, 2024 1:17 PM

Champions League T20: भारत में अभी सभी की ऊपर आईपीएल 2024 (IPL 2024) का फीवर चढ़ा हुआ है. सभी क्रिकेट प्रेमी अभी आईपीएल देखने और अपनी टीम को सपोर्ट करने में लगे हुए हैं. बता दें इस बार आईपीएल में काई सारे फेरबदल देखने को मिले हैं. वहीं इस बार सभी टीम में जुड़े कई सारे नए युवा खिलाड़ी अपने प्रदर्शन से सभी को आश्चर्यचकित कर रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ दस साल पहले बंद हो चुकी चैम्पियंस लीग टी20 चैम्पियनशिप को फिर से शुरू करने के लिए भारत, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के क्रिकेट बोर्ड आपस में बातचीत कर रहे हैं. यदि इन बड़े क्रिकेट बोर्ड में एक बार फिर रजामंदी हो जाती है तो यह टूर्नामेंट एक बार फिर से शुरू हो सकता है. बता दें, इस टूर्नामेंट को यदि फिर से शुरू किया गया तो, पाकिस्तान सुपर लीग और इंडियन प्रीमियर लीग के खिलाड़ी भी आपस में एक-दूसरे से खेलते हुए दिख सकते हैं. आखिरी बार इस टूर्नामेंट का आयोजन साल 2014 में किया गया था. जिसे चेन्नई सुपर किंग्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को हराकर खिताब को अपने नाम किया था. उस साल टूर्नामेंट में भारत से तीन, ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका से दो-दो और पाकिस्तान, वेस्टइंडीज और न्यूजीलैंड से एक-एक टीम ने भाग लिया था.

Champions League T20 Tournament: साल 2014 में किया गया था इस टूर्नामेंट को बंद

बता दें इस Champions League T20 Tournament का शुभारंभ साल 2009 में किया गया था. जिसे साल 2014 में बैंड कर दिया गया था. इस टूर्नामेंट के शुरू होने और बंद होने के बीच इसमें कुल छह सीजन खेले गए. जिनमें से चार भारत में और दो साउथ अफ्रीका में हुए. चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस ने दो बार खिताब जीता. जबकि ऑस्ट्रेलिया की न्यू साउथ वेल्स और सिडनी सिक्सर्स ने एक-एक बार खिताब पर कब्जा जमाया.

व्यस्त क्रिकेट कैलेंडर में इसके लिए अलग से विंडो बनाना सबसे बड़ी चुनौती: निक कमिंस

क्रिकेट विक्टोरिया के सीईओ निक कमिंस ने कहा कि अति व्यस्त क्रिकेट कैलेंडर में इसके लिए अलग से विंडो बनाना सबसे बड़ी चुनौती है. भारत में मेलबर्न क्रिकेट अकादमी के लॉन्च के लिए खेलोमोर (KheloMore) के मौके पर उन्होंने कहा ,‘मुझे लगता है कि चैम्पियंस लीग तब अपने समय से पहले की पहल थी. उस समय टी20 क्रिकेट इतना मेच्योर नहीं हुआ था, लेकिन अब ये है.’ उन्होंने कहा – क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया, ईसीबी और बीसीसीआई उसे फिर शुरू करने पर बात कर रहे हैं. इसके लिए आईसीसी के व्यस्त कैलेंडर में विंडो तलाशना मुश्किल है. हो सकता है कि चैम्पियंस लीग महिला क्रिकेट की हो, जिसमें डब्ल्यूपीएल, द हंड्रेड और महिला बिग बैश लीग की टीमें खेलेंगी.

जय शाह के निर्णय पर नजर

न‍िक कम‍िंस ने कहा मैं खुद चैम्पियंस लीग के लिए क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के सीईओ निक हॉकले से लगातार बात कर रहा हूं, लेकिन इस बारे में जय शाह से पूछना होगा.  पर ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट के लिहाज से वो चैम्पियंस लीग के लिए पूरी तरह ओपन हैं. निक ने कहा- सोशल मीडिया पर सर्वश्रेष्ठ टी20 लीग को लेकर लगातार बातचीत या बहस चल रही है और Champions League T20 Tournament के पुनरुद्धार से यह बहस भी बंद हो सकती है.

Next Article

Exit mobile version