IPL 2022: डेविड वार्नर, हेजलवुड, कमिंस सहित ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी रहेंगे आईपीएल के शुरुआती मैच से दूर

भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने आधिकारिक तौर पर आईपीएल के 15 वें सत्र की तारीखों की घोषणा नहीं की है, लेकिन लीग के मार्च के आखिरी सप्ताह में शुरू होने की उम्मीद है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 22, 2022 5:02 PM

डेविड वार्नर (David Warner), जोश हेजलवुड (Josh Hazlewood) और पैट कमिंस के साथ ऑस्ट्रेलिया के कई बड़े खिलाड़ी पाकिस्तान के खिलाफ सीमित ओवरों की शृंखला को छोड़ने के बावजूद इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022) के शुरुआती मैच नहीं खेल पायेंगे.

ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच चार मार्च से टेस्ट सीरीज

भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने आधिकारिक तौर पर आईपीएल के 15 वें सत्र की तारीखों की घोषणा नहीं की है, लेकिन लीग के मार्च के आखिरी सप्ताह में शुरू होने की उम्मीद है. वार्नर, हेजलवुड और कमिंस पाकिस्तान में चार मार्च से शुरु होने वाली टेस्ट शृंखला की टीम का हिस्सा हैं. यह शृंखला 25 मार्च तक चलेगी. ये खिलाड़ी 29 मार्च से शुरू होने वाले सीमित ओवरों के मुकाबलों के लिए टीम का हिस्सा नहीं है.

Also Read: IPL 2022: आईपीएल 2022 में खलेगी इन स्टार खिलाड़ियों की कमी, दर्ज हैं ऐसे रिकॉर्ड जिसे तोड़ना आसान नहीं

सीमीत ओवर की शृंखला में नहीं खेलने के बावजूद आईपीएल के शुरुआती मैच नहीं खेलेंगे ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी

ये खिलाड़ी हालांकि पांच अप्रैल से पहले अपनी आईपीएल टीमों के साथ नहीं जुड़ पाएंगे क्योंकि ऑस्ट्रेलिया की चयन समिति के प्रमुख जॉर्ज बेली ने मंगलवार को स्पष्ट कर दिया कि पाकिस्तान के खिलाफ सीमित ओवरों के मैचों का हिस्सा नहीं रहने वाले केंद्रीय अनुबंधित खिलाड़ी भी द्विपक्षीय शृंखला समाप्त होने तक लीग के लिए उपलब्ध नहीं होंगे. ऐसे में ये तीनों खिलाड़ी पाकिस्तान में टेस्ट शृंखला के बाद स्वदेश लौटेंगे और फिर आईपीएल के लिए भारत आयेंगे.

मिशेल मार्श और मार्कस स्टोइनिस भी रहेंगे आईपीएल के शुरुआती मैचों से दूर

हरफनमौला मिशेल मार्श और मार्कस स्टोइनिस, तेज गेंदबाज जेसन बेहरेनडॉर्फ, सीन एबॉट और नाथन एलिस भी लीग के शुरुआती चरण में नहीं खेल पाएंगे क्योंकि वे पाकिस्तान के खिलाफ तीन एकदिवसीय और एक टी 20 अंतरराष्ट्रीय के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम का हिस्सा हैं.

ऑस्ट्रेलिया-पाकिस्तान सीरीज का पूरा शेड्यूल

ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत 4 मार्च से होगी. और 25 मार्च को समाप्त होगा. पहला टेस्ट 4 मार्च से 8 मार्च के बीच खेला जाएगा, जबकि दूसरा टेस्ट 12 मार्च से 16 मार्च के बीच और आखिरी टेस्ट 21 मार्च से 25 मार्च के बीच खेला जाएगा. तीन मैचों की वनडे सीरीज की शुरुआत 29 मार्च से होगी. पहला वनडे 29 मार्च को, 31 मार्च को दूसरा और 02 अप्रैल को तीसरा वनडे मैच खेला जाएगा. ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच एक मात्र टी20 मैच 05 अप्रैल को खेला जाएगा.

Next Article

Exit mobile version