IND vs BAN: दूसरे वनडे मैच में जीत कर वापसी करना चाहेगा भारत, जानें वेदर-पिच रिपोर्ट व संभावित प्लेइंग XI

IND vs BAN 2nd ODI Playing XI: भारत और बांग्लादेश के बीच आज दूसरा वनडे मुकाबला खेला जाएगा. यह मुकाबला शेर-ए-बांग्ला स्टेडियम में खेला जाएगा. मैच से पहले यहां जानें दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग XI और वेदर-पिच रिपोर्ट.

By Sanjeet Kumar | December 7, 2022 9:23 AM

IND vs BAN 2nd ODI Playing XI: भारत और बांग्लादेश के बीच आज (7 दिसंबर) तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला को खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला शेर-ए-बांग्ला स्टेडियम में खेला जाएगा. भारतीय टीम बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज का दूसरा वनडे मुकाबला खेलने मैदान पर उतरेगी. टीम इंडिया के लिए करो या मरो के मैच में उसे बड़े खिलाड़ियों से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद होगी. बांग्लादेश ने लक्ष्य का पीछा करते हुए सीरीज के पहले मैच में आखिरी विकेट के लिए 50 से अधिक रनों की अटूट साझेदारी कर शानदार जीत दर्ज की. भारतीय गेंदबाज पुछल्ले बल्लेबाजों को आउट करने में विफल रहे, लेकिन टीम को उनसे ज्यादा निराश शीर्ष क्रम के दिग्गज बल्लेबाजों ने किया.

पहले वनडे में मिली का हार का बदला लेने उतरेगी टीम इंडिया

भारतीय टीम ने पिछली बार 2015 में बांग्लादेश में द्विपक्षीय सीरीज खेली थी, जब महेंद्र सिंह धोनी के नेतृत्व में टीम तीन मैचों की सीरीज 1-2 से हार गयी थी और एकमात्र जीत तीसरे मैच में मिली थी. स्पिनर शाकिब अल हसन और मेहदी हसन मिराज एक बार फिर भारतीय बल्लेबाजों पर 11 से 40 ओवर के बीच शिकंजा कसे रखते हैं, तो शेर-ए-बांग्ला स्टेडियम में इतिहास खुद को दोहरा सकता है. इस दौरान लोकेश राहुल को छोड़ कर सभी भारतीय बल्लेबाजों ने संघर्ष किया. राहुल ने 70 गेंदों पर 73 रन की पारी खेली. वनडे विश्व कप में अब भी 10 महीने बाकी हैं, लेकिन यह अभी तक स्पष्ट नहीं है कि भारतीय टीम का दृष्टिकोण क्या होगा. मीरपुर की पिच बल्लेबाजी के लिए अच्छी नहीं थी, लेकिन यह इतनी बुरी भी नहीं थी कि इसमें सिर्फ 186 रन बनाये जाये.

Also Read: IND vs BAN: दूसरे वनडे से पहले टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने नेट पर जमकर बहाया पसीना, देखें PICS
मौसम का हाल

रविवार को खेले गए पहले वनडे मुकाबले में टीम इंडिया को बांग्लादेश के हाथों 1 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. वहीं भारत और बांग्लादेश के बीच वनडे सीरीज का दूसरा मैच 7 दिसंबर को खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला ढाका के शेर-ए-बांग्ला स्टेडियम में भारतीय समयानुसार साढ़े 11 बजे से खेला जाएगा. वहीं मौसम विभाग के अनुसार, मैच के दौरान ढाका में बारिश होने की संभावना बिल्कुल नहीं है. रविवार को यहां का तापमान 29 डिग्री के आसपास रह सकता है. ऐसे में यह मैच पूरा खेला जाएगा और फैंस मैच का आनंन्द उठा सकेंगे.

पिच रिपोर्ट

ढाका के शेर-ए-बांग्ला स्टेडियम की पिच बल्लेबाजी के लिए काफी अच्छी है. हालांकि मैच के दौरान ओस बड़ी भूमिका निभा सकती है. ऐसे में टॉस की भूमिका मैच में काफी महत्वपूर्ण हो जाएगा. इस मैदान पर कोई भी टीम टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने चाहेगी. ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि टॉस किसकी ओर जाता है.

कब और कहां देख सकेंगे लाइव?

भारत और बांग्लादेश के बीच दूसरा वनडे मैच 7 दिसंबर (बुधवार) को भारतीय समयानुसार सुबह 11:30 बजे से शुरू होगा. भारत में इस मैच का सीधा प्रसारण सोनी नेटवर्क और Sony LIV एप पर किया जाएगा. वहीं आप इस मैच का आनंद डीडी स्पोर्ट्स और जियो टीवी पर भी ले सकते हैं.

भारत संभावित प्लेइंग XI

रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, विराट कोहली, लोकेश राहुल (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, वाशिंगटन सुंदर, दीपक चाहर, शाहबाज अहमद, मोहम्मद सिराज, कुलदीप सेन.

बांग्लादेश संभावित प्लेइंग XI

लिटन दास (कप्तान/विकेटकीपर), नजमुल हुसैन शांति, यासिर अली, आसिफ हुसैन, महामुद्दुलाह रियाद, मेहदी हसन मिराज, शाकिब अल हसन, मुस्तिफिजुर रहमान, नामस अहमद, इबादत हुसैन

Next Article

Exit mobile version