India vs Australia: भारत की जीत पर धवन ने अपने इस खास स्टाइल में दी बधाई, वीडियो तेजी से हो रहा VIRAL

India vs Australia: टीम इंडिया के धाकड़ बल्लेबाज शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने भी इस शानदार जीत का जश्न अपने तरह से मना रहे हैं. सोशल मीडिया पर उन्होंने एक वीडियो डाला है जो काफी वायरल हो रहा है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 20, 2021 12:42 PM

India vs Australia: सारा देश के इस समय टीम इंडिया की आस्ट्रेलिया पर शानदार जीत का जश्न मना रहा है. आम से लेकर खास आदमी तक सभी इस खुशी में डूबा हुआ है. वहीं सीरीज जीतने के बाद पूरी दुनिया में टीम इंडिया को चाहने वाले अपने-अपने तरीके से बधाई दे रहे हैं. वहीं टीम इंडिया के धाकड़ बल्लेबाज शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने भी इस शानदार जीत का जश्न अपने तरह से मना रहे हैं. सोशल मीडिया पर उन्होंने एक वीडियो डाला है जो काफी वायरल हो रहा है.

भारतीय बल्लेबाज शिखर धवन ने अपने सोशल मीडिया अकांउट इंस्टाग्राम से एक वीडियो डाला है. जिसमें वह टीम इंडिया को अपने ही अंदाज में बधाई देते हुए नजर आ रहे हैं. शिखर ने बॉलीवुड के मश्हूर फिल्म ओमकारा के गाने धुम-धुम लड़े लड़इया गाने पर डांस करते हुए नजर आ रहे हैं. बता दें कि शिखर धवन टीम इंडिया के जीत के बाद बनारस के कालभैरव मंदिर पहुंचे.

शिखर भारत के जीत के बाद बाबा कालभैरव के दरबार में मत्था टेका. जानकारी के मुताबिक वहां बाबा के दरबार में उन्होंने इंडिया के निरंतर विजयी रथ के बढ़ते रहने के लिए पूजा की और गाबा में मिली जीत के बाद आगे की तरक्की के लिए टीम इंडिया के लिए प्रार्थना की.

Also Read: India vs Australia: जो कोई न कर सका वो टीम इंडिया ने किया, ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने भारत की कुछ ऐसे की तारीफ
कप्तान रहाणे ने जीत पर कही ये बात 

विषम परिस्थितियों में विदेशी सरजमीं पर भारत को टेस्ट सीरीज की सबसे यादगार जीत दिलाने वाले अजिंक्य रहाणे ने कहा कि सभी खिलाड़ियों के योगदान के कारण वह कप्तान के तौर पर सफल रहे. रहाणे ने टीम की कमान तब संभाली जब एडीलेड टेस्ट में टीम को तीन दिनों के अंदर शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा और नियमित कप्तान विराट कोहली सीरीज के पहले टेस्ट मैच के बाद पितृत्व अवकाश पर भारत लौट गये. मैच के बाद संवाददाता सम्मेलन में कप्तानी के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि देश का नेतृत्व करना सम्मान की बात है. यह मेरे बारे में नहीं, बल्कि टीम के बारे में था. मैं सफल रहा क्योंकि सभी ने योगदान दिया.

Next Article

Exit mobile version