IND vs PAK: शर्मनाक हार से बौखलाए पाकिस्तान ने अपने ही अधिकारियों को दी सजा, क्रिकेट निदेशक सस्पेंड

IND vs PAK: पाकिस्तान के खिलाफ मैच जीतने के बाद टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों से हाथ नहीं मिला और यह एक बड़ा मुद्दा बन गया है. अब बौखलाए पाकिस्तान ने अपने ही क्रिकेट निदेशक पर कार्रवाई करते हुए उन्हें सस्पेंड कर दिया है. उस्मान वाहला को इसलिए सस्पेंड किया गया कि उन्होंने मामले में पाकिस्तान का पक्ष अच्छे से नहीं रखा.

By AmleshNandan Sinha | September 15, 2025 7:56 PM

IND vs PAK: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट निदेशक उस्मान वाहला को भारत के खिलाफ एशिया कप 2025 मैच के दौरान हाथ मिलाने के विवाद के बाद निलंबित कर दिया है. एस्पोर्ट्स की एक रिपोर्ट के अनुसार , वाहला को उनके पद से हटा दिया गया क्योंकि पीसीबी उनसे मैच रेफरी एंडी पाइक्रॉफ्ट के खिलाफ स्थिति से निपटने के उनके तरीके को लेकर पूर्व शिकायत दर्ज न करने के कारण खुश नहीं था. पीसीबी ने सोमवार को एक शिकायत दर्ज कराई, जिसमें आरोप लगाया गया कि पाइक्रॉफ्ट ने पाकिस्तानी कप्तान सलमान अली आगा से भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव से हाथ न मिलाने को कहा था. रेफरी ने दोनों टीमों की लिस्ट भी खुद अपने हाथों में ली. IND vs PAK after shameful defeat Pakistan punished its own officials suspended cricket director

पीसीबी ने अपने ही अधिकारी पर कर दी बड़ी कार्रवाई

रिपोर्ट में कहा गया है, ‘मैच रेफरी के आचरण और भारत की कार्रवाई पर औपचारिक प्रतिक्रिया देने में देरी के कारण वाहला को उनके पद से हटा दिया गया.’ पीसीबी ने एसीसी को दी गई अपनी आधिकारिक शिकायत में आईसीसी आचार संहिता और मैरीलेबोन क्रिकेट क्लब (MCC) के नियमों के उल्लंघन के कारण पाइक्रॉफ्ट को तत्काल हटाने की मांग की. इस घटना पर बोलते हुए, नकवी ने एक्स पर लिखा, ‘पीसीबी ने आईसीसी के साथ मैच रेफरी द्वारा आईसीसी आचार संहिता और क्रिकेट की भावना से संबंधित एमसीसी कानूनों के उल्लंघन के संबंध में शिकायत दर्ज कराई है. पीसीबी ने एशिया कप से मैच रेफरी को तुरंत हटाने की मांग की है.’

पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए थे 26 नागरिक

भारत का यह रुख जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के बाद दोनों देशों के बीच तनावपूर्ण संबंधों से जुड़ा है, जिसमें 22 अप्रैल को पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवादियों ने 26 पर्यटकों की हत्या कर दी थी. भारत ने सूर्यकुमार की शानदार पारी की बदौलत 128 रनों का मामूली लक्ष्य हासिल कर लिया, जिसके बाद भारतीय कप्तान अपने साथी शिवम दुबे के साथ सीधे ड्रेसिंग रूम में लौट गए. इससे पहले टॉस के समय भी सूर्या ने पाकिस्तान कप्तान से हाथ मिलाने में कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई. दोनों कप्तानों ने एक दूसरे की ओर देखा तक नहीं.

सूर्यकुमार ने जीत भारतीय सेना को समर्पित की

पाकिस्तान पर जीत के बाद कप्तान सूर्यकुमार यादव ने प्रेजेंटेशन समारोह में कहा कि भारतीय टीम पहलगाम आतंकी हमले में जान गंवाने वाले देशवासियो के परिवार के साथ है और यह जीत भारत के जांबाज सशस्त्र बलों को समर्पित है. हाथ न मिलाने का विवाद पूरे पाकिस्तान में गहराया हुआ है और वहां के कई पूर्व क्रिकेट इसे खेल भावना के विपरित बता रहे हैं. इस बीच, बीसीसीआई के एक सूत्र ने बताया कि अगर भारत फाइनल जीतता है तो वह एसीसी अध्यक्ष मोहसीन नकवी के हाथों ट्रॉफी ग्रहण नहीं करेगा. नकवी पीसीबी के भी अध्यक्ष हैं, इसलिए टीम इंडिया उनका भी बहिष्कार करेगी.

ये भी पढ़ें…

Asia Cup: फाइनल जीतने पर क्या मोहसीन नकवी से ट्रॉफी लेंगे सूर्यकुमार यादव, हैंडशेक के बाद चर्चा जोरों पर

IND vs PAK: ‘जलेबी बेबी’ के सिंगर ने पाकिस्तान के जख्मों पर छिड़का नमक, नेशनल एंथम पर खूब लिए मजे