IND vs NZ T20 WC: न्यूजीलैंड के खिलाफ मुकाबले के लिए विराट कोहली ने बनाया बड़ा प्लान, इस भूमिका में आयेंगे नजर

India vs New Zealand न्यूजीलैंड के खिलाफ मुकाबले से ठीक पहले टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में टीम के प्लान के बारे में बड़ा खुलासा किया. विराट कोहली ने बताया कि न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम इंडिया का प्लान क्या होगा.

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 30, 2021 5:33 PM

IND vs NZ T20 WC टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ मिली करारी हार के बाद टीम इंडिया के लिए आगे की राह आसान नहीं रही है. न्यूजीलैंड के खिलाफ रविवार को होने वाले मुकाबले में भारत को हर हाल में जीत दर्ज करना होगा.

न्यूजीलैंड के खिलाफ मुकाबले से ठीक पहले टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में टीम के प्लान के बारे में बड़ा खुलासा किया. विराट कोहली ने बताया कि न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम इंडिया का प्लान क्या होगा. चोटिल हार्दिक पांड्या प्लेइंग इलेवन का हिस्सा होंगे या नहीं. छठा गेंदबाज कौन होगा ?

Also Read: IND Vs NZ Match: इतने रुपये में देख सकेंगे भारत-न्यूजीलैंड का टी-20 मैच,रांची में 800 रुपये का टिकट सबसे सस्ता

विराट कोहली ने सबसे पहले तो पांड्या के चोट के बारे में अपडेट कराया और बताया कि हार्दिक पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं और मैच खेलने के लिए तैयार भी हैं. हालांकि कोहली ने ये नहीं बताया कि प्लेइंग इलेवन में उन्हें शामिल किया जाएगा या नहीं.

Also Read: IND vs NZ : न्यूजीलैंड के खिलाफ कोहली करेंगे टीम बदलाव या चलेंगे CSK की राह! प्लेइंग XI पर आया बड़ा अपडेट

कोहली ने दुबई के पिच को लेकर कहा, यहां टॉस की बड़ी भूमिका होगी. लेकिन उसमें उनका या किसी का भी कोई नियंत्रण नहीं है. टॉस कोई भी जीत सकता है. कोहली ने कहा, हमें सभी परिस्थिति के लिए तैयार रहना होगा.

छठे गेंदबाज के रूप में नजर आयेंगे विराट कोहली

प्रेस कॉन्फ्रेंस में विराट कोहली ने अपने ऑलराउंडर भूमिका को लेकर संकेत दिये. उन्होंने बताया कि छठे गेंदबाज की भूमिका टीम में अहम है. पांड्या या वो इस भूमिका को निभाने की कोशिश करेंगे.

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अभ्यास मैच में विराट कोहली ने की थी गेंदबाजी

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विराट कोहली गेंदबाजी करते नजर आये थे. कोहली ने दो ओवर की गेंदबाजी की थी, जिसमें कंगारु बल्लेबाजों को खासा परेशाान किया था. कोहली ने दो ओवर में कुल 12 रन दिये थे.

गौरतलब है कि विराट कोहली अंतरराष्ट्रीय टी20 मैचों में अब तक 4 विकेट चटकाये हैं. उन्होंने 146 बॉल फेंके हैं, जिसमें 198 रन लुटाये हैं.

Next Article

Exit mobile version