IND U19 vs SA U19: वैभव सूर्यवंशी का कमाल, कप्तानी में पहली सीरीज पर कब्जा, भारत 2-0 से आगे

IND U19 vs SA U19: भारतीय अंडर 19 टीम ने बेनौनी में खेले गए दूसरे वनडे में साउथ अफ्रीका को 8 विकेट से हराकर सीरीज अपने नाम कर ली. कप्तान वैभव सूर्यवंशी ने 24 गेंद में 68 रन की धमाकेदार पारी खेली. गेंदबाजी में किशन कुमार सिंह ने चार विकेट लेकर भारत की जीत की मजबूत नींव रखी.

By Aditya Kumar Varshney | January 6, 2026 8:00 AM

IND U19 vs SA U19: भारतीय अंडर 19 (India U19) टीम ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ बेनौनी में खेले गए दूसरे वनडे में दमदार प्रदर्शन करते हुए आठ विकेट से जीत दर्ज की और तीन मैचों की सीरीज पर 2-0 की अजेय बढ़त बना ली. बारिश से प्रभावित इस मुकाबले में डकवर्थ लुइस नियम (DLS) के तहत मिले लक्ष्य को भारत ने आसानी से हासिल किया. कप्तान वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) की विस्फोटक पारी इस जीत की सबसे बड़ी वजह रही. गेंदबाजी में किशन कुमार सिंह (Kishan Kumar Singh) ने भी अहम भूमिका निभाई. कुल मिलाकर यह मुकाबला भारत के दबदबे और आत्मविश्वास को दिखाने वाला रहा.

साउथ अफ्रीका की पारी में एक शतक

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी साउथ अफ्रीकी अंडर 19 टीम 49.3 ओवर में 245 रन पर सिमट गई. टीम की ओर से जेसन राउल्स ने शानदार शतकीय पारी खेली. उन्होंने 113 गेंद में 114 रन बनाए और पारी को संभाले रखा. डेनियल बॉसमैन ने 31 रन का योगदान दिया और दोनों के बीच 97 रन की साझेदारी हुई. हालांकि इसके अलावा बाकी बल्लेबाज भारतीय गेंदबाजों के सामने टिक नहीं सके. लगातार अंतराल पर विकेट गिरते रहे और टीम बड़ा स्कोर खड़ा करने से चूक गई.

किशन कुमार सिंह की धारदार गेंदबाजी

भारतीय गेंदबाजों ने साउथ अफ्रीकी बल्लेबाजी पर लगातार दबाव बनाए रखा. किशन कुमार सिंह सबसे सफल गेंदबाज रहे. उन्होंने 8.3 ओवर में 46 रन देकर चार विकेट झटके. उनकी सटीक लाइन लेंथ के सामने मेजबान बल्लेबाज खुलकर नहीं खेल पाए. आर एस अंबरीश ने आठ ओवर में दो विकेट लिए. कनिष्क चौहान और खिलान पटेल को भी एक-एक सफलता मिली. इस सामूहिक प्रयास ने साउथ अफ्रीका को 250 के भीतर रोक दिया.

बारिश के बाद भारत को मिला संशोधित लक्ष्य

भारतीय पारी के दौरान बारिश ने खेल में बाधा डाली. भारत ने जब दो विकेट पर 103 रन बना लिए थे तब मैच रोकना पड़ा. इसके बाद डकवर्थ लुइस नियम लागू हुआ और भारत को 27 ओवर में 174 रन का संशोधित लक्ष्य मिला. लक्ष्य स्पष्ट था और रन रेट भारत के पक्ष में था. टीम के पास विकेट भी पर्याप्त थे जिससे दबाव पूरी तरह साउथ अफ्रीका पर आ गया.

वैभव सूर्यवंशी की आक्रामक कप्तानी

लक्ष्य का पीछा करने उतरे भारत के लिए आरोन जॉर्ज और कप्तान वैभव सूर्यवंशी ने तेज शुरुआत दी. दोनों ने पहले विकेट के लिए 67 रन जोड़े. वैभव सूर्यवंशी ने सिर्फ 24 गेंद में 68 रन ठोक दिए. उनकी पारी में एक चौका और दस छक्के शामिल रहे. उन्होंने महज 19 गेंद में अर्धशतक पूरा किया. इस तूफानी पारी ने मैच का रुख पूरी तरह बदल दिया. आरोन जॉर्ज 20 रन बनाकर आउट हुए लेकिन तब तक भारत मजबूत स्थिति में पहुंच चुका था.

कुंडू और त्रिवेदी ने दिलाई आसान जीत

वैभव के आउट होने के बाद भी भारत की रफ्तार नहीं थमी. अभिज्ञान कुंडू और वेदांत त्रिवेदी ने जिम्मेदारी से खेलते हुए लक्ष्य तक टीम को पहुंचाया. कुंडू ने 42 गेंद में नाबाद 48 रन बनाए जिसमें तीन चौके और दो छक्के शामिल थे. वेदांत त्रिवेदी 31 रन बनाकर नाबाद रहे. भारत ने 23.3 ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया और 21 गेंद शेष रहते मुकाबला जीत लिया. इस जीत के साथ भारत ने सीरीज भी अपने नाम कर ली.

ये भी पढ़ें-