ICC WTC Final: बॉलीवुड के गुगली पर बोल्ड हुए रहाणे-पुजारा समेत कई खिलाड़ी, BCCI ने शेयर किया रैपिड-फायर राउंड का मजेदार वीडियो

ICC WTC Final 2021: साउथेम्प्टन में आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के लिए तैयार, टीम इंडिया के सुपरस्टार अजिंक्य रहाणे, चेतेश्वर पुजारा, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद शमी और ईशांत शर्मा ने मंगलवार को रैपिड-फायर के एक मजेदार दौर में हिस्सा लिया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 16, 2021 7:03 AM
  • अजिंक्य रहाणे, चेतेश्वर पुजारा, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद शमी और इशांत शर्मा ने मंगलवार को एक मजेदार रैपिड-फायर सत्र में हिस्सा लिया.

  • रहाणे एंड कंपनी से तीन बॉलीवुड फिल्मों के नाम पूछे गए जिनकी शूटिंग इंग्लैंड में हुई थी.

  • टीम इंडिया केन विलियमसन की अगुवाई वाली न्यूजीलैंड टीम के साथ शुक्रवार से टेस्ट चैंपियनशिप में भिड़ेगी.

ICC WTC Final 2021: साउथेम्प्टन में आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के लिए तैयार, टीम इंडिया के सुपरस्टार अजिंक्य रहाणे, चेतेश्वर पुजारा, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद शमी और ईशांत शर्मा ने मंगलवार को रैपिड-फायर के एक मजेदार दौर में हिस्सा लिया. बता दें कि भारतीय खेमे में तैयारियां जोरों पर हैं क्योंकि विराट कोहली की अगुवाई वाली टीम इंडिया 2013 से अपने पहले आईसीसी खिताब को जीतने के लिए तैयार है. टीम इंडिया शुक्रवार (18 जून) से टेस्ट चैंपियनशिप में केन विलियमसन की अगुवाई वाली न्यूजीलैंड से भिड़ेगी.

आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के प्रदर्शन से कुछ दिन पहले, उप-कप्तान रहाणे, प्रमुख बल्लेबाज पुजारा, स्पिन जादूगर अश्विन, वरिष्ठ तेज गेंदबाज शमी और ईशांत से विशेष रैपिड-फायर सत्र के दौरान कई मजेदार सवाल पूछे गए. मंगलवार को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने टेस्ट चैंपियनशिप के प्रदर्शन से पहले टीम इंडिया के खिलाड़ियों के साथ बातचीत का वीडियो साझा किया है.

बीसीसीआई ने कैप्शन में लिखा, “मिस न करें: टीम इंडिया के सदस्यों जिंक्य रहाणे, चेतेश्वर पुजारा, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद शमी और ईशांत शर्मा के साथ रैपिड-फायर का एक मजेदार दौर! खिलाड़‍ियों से उनके पसंदीदा ब्रेकफास्‍ट, तीन बॉलीवुड फिल्‍में (जिनकी शूटिंग इंग्‍लैंड में हुई हो) और इंग्‍लैंड में तीन चीजें क्‍या करना पसंद है, ऐसे सवाल किए गए. अधिकांश क्रिकेटर्स ने तले हुए अंडे और बेक्ड बीन्स चुने जबकि शाकाहारी पुजारा ने खुलासा किया कि उन्‍हें ब्राउन टोस्‍ट और आलू रोस्‍टीज पसंद है.अश्विन और रहाणे ने कहा कि उन्‍हें इंग्‍लैंड में घूमना और दोस्‍तों व परिवारों के साथ कैफे जाना अच्‍छा लगता है.