ICC Rankings: महिला टी20 रैंकिंग में हरमनप्रीत की छलांग, गेंदबाजी में दीप्ति को लगा झटका
ICC Rankings: श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज के आखिरी मैच में हरमनप्रीत कौर की शानदार पारी का असर आईसीसी रैंकिंग में दिखा है. भारत ने सीरीज 5-0 से जीती. स्मृति और शेफाली की रैंकिंग बरकरार रही जबकि गेंदबाजी में दीप्ति शर्मा को हल्का नुकसान हुआ.
ICC Rankings: भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) ने श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज में शानदार प्रदर्शन कर एक बार फिर अपनी उपयोगिता साबित की है. तिरुवनंतपुरम में खेले गए आखिरी मुकाबले में मैच जिताऊ पारी खेलने के बाद उन्हें आईसीसी महिला टी20 बल्लेबाजी रैंकिंग (ICC Women’s T20I Batting Ranking) में फायदा हुआ है. भारत ने इस सीरीज में श्रीलंका का पूरी तरह दबदबा बनाते हुए 5-0 से क्लीन स्वीप किया. इस सीरीज में कई भारतीय खिलाडियों की रैंकिंग में बदलाव देखने को मिला है जिससे टीम इंडिया का आत्मविश्वास और मजबूत हुआ है.
हरमनप्रीत कौर की पारी से बदली तस्वीर
श्रीलंका के खिलाफ पांचवें और आखिरी टी20 मुकाबले में हरमनप्रीत कौर ने कप्तानी पारी खेली. उन्होंने 43 गेंदों में 68 रन बनाए और टीम को मजबूत स्कोर तक पहुंचाया. उनकी इस पारी की बदौलत भारत ने श्रीलंका को 15 रन से हराया. इस शानदार प्रदर्शन के लिए हरमनप्रीत को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. इसी पारी का असर आईसीसी की ताजा रैंकिंग में भी दिखा और वह दो स्थान की छलांग लगाकर 13वें पायदान पर पहुंच गई. अब वह शीर्ष 10 बल्लेबाजों के और करीब आ गई हैं.
भारत का 5-0 से क्लीन स्वीप
भारतीय महिला टीम (Indian Women Team) ने इस सीरीज में हर विभाग में बेहतर खेल दिखाया. बल्लेबाजी में निरंतरता रही तो गेंदबाजों ने भी समय समय पर विकेट निकाले. 30 दिसंबर को खत्म हुई इस पांच मैचों की टी20 सीरीज में भारत ने एक भी मैच नहीं गंवाया. 5-0 से मिली जीत ने यह साफ कर दिया कि भारतीय टीम इस समय मजबूत लय में है. श्रीलंका की टीम भारतीय दबाव के सामने टिक नहीं पाई और हर मैच में भारत का पलडा भारी रहा.
स्मृति और शेफाली की रैंकिंग बरकरार
आईसीसी महिला टी20 बल्लेबाजी रैंकिंग में भारत की सलामी जोडी स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) और शेफाली वर्मा (Shafali Verma) ने अपनी जगह बनाए रखी है. स्मृति मंधाना तीसरे स्थान पर कायम हैं जबकि शेफाली वर्मा छठे स्थान पर बनी हुई हैं. दोनों बल्लेबाजों का लगातार अच्छा प्रदर्शन भारतीय टीम के लिए सकारात्मक संकेत है. वहीं ऑस्ट्रेलिया की बेथ मूनी (Beth Mooney) ने शीर्ष स्थान पर अपनी पकड और मजबूत कर ली है. जेमिमा रोड्रिग्स (Jemimah Rodrigues) को हालांकि नुकसान हुआ है और वह शीर्ष 10 से बाहर होकर 12वें स्थान पर खिसक गई हैं.
गेंदबाजी रैंकिंग में दीप्ति को झटका
गेंदबाजी रैंकिंग में भारत की दीप्ति शर्मा (Deepti Sharma) को हल्का झटका लगा है. वह शीर्ष स्थान से फिसल गई हैं. पांचवें टी20 मैच में उन्होंने 28 रन देकर एक विकेट लिया लेकिन यह प्रदर्शन ऑस्ट्रेलिया की एनाबेल सदरलैंड (Annabel Sutherland) को नंबर एक बनने से रोकने के लिए काफी नहीं रहा. दीप्ति और सदरलैंड के बीच रेटिंग अंकों का अंतर बेहद कम है. सदरलैंड के 736 अंक हैं जबकि दीप्ति उनसे सिर्फ एक अंक पीछे हैं.
श्री चरनी को फायदा
भारतीय बाएं हाथ की स्पिनर श्री चरनी (Shree Charani) के लिए यह सीरीज यादगार रही. वह गेंदबाजी रैंकिंग में पांच स्थान की छलांग लगाकर 47वें पायदान पर पहुंच गई हैं. यह उनके करियर के लिए अच्छी खबर है. वहीं श्रीलंका की तरफ से कविशा दिलहारी और चमारी अटापट्टू को भी रैंकिंग में फायदा हुआ है. कविशा एक स्थान ऊपर चढकर 32वें नंबर पर पहुंच गई हैं जबकि चमारी तीन स्थान ऊपर चढकर 48वें स्थान पर आ गई हैं. यह बदलाव आने वाले मैचों में दोनों टीमों के आत्मविश्वास को प्रभावित कर सकता है.
ये भी पढ़ें-
