गोल्डन बैट के लिए इन खिलाड़ियों के बीच छिड़ी जंग, ‘उसैन बोल्ट’ की रफ्तार से भाग रहे विराट कोहली

दक्षिण अफ्रीका के सलामी बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक इस समय सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. इस सूची में डी कॉक टॉप पर मौजूद हैं. उन्होंने अबतक 8 मैचों की 8 पारियों में 4 शतकों की मदद से कुल 550 रन बना लिए हैं. गोल्डन बैट की रेस में डी कॉक सबसे आगे चल रहे हैं.

By ArbindKumar Mishra | November 7, 2023 3:33 PM
undefined
गोल्डन बैट के लिए इन खिलाड़ियों के बीच छिड़ी जंग, 'उसैन बोल्ट' की रफ्तार से भाग रहे विराट कोहली 8

वर्ल्ड कप 2023 में अबतक लगभग सभी टीमें 8-8 मुकाबले खेल चुकी हैं. भारत और दक्षिण अफ्रीका सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर चुकी हैं, तो इंग्लैंड, बांग्लादेश और श्रीलंका वर्ल्ड कप से बाहर हो चुकी हैं. रोहित शर्मा की कप्तानी में इस समय भारतीय टीम धाकड़ प्रदर्शन कर रही है. रन मशीन विराट कोहली प्रचंड फॉर्म में चल रहे हैं. उसैन बोल्ट जिस रफ्तार से भागते थे, उसी रफ्तार से विराट कोहली इस समय वर्ल्ड कप में रन बना रहे हैं.

गोल्डन बैट के लिए इन खिलाड़ियों के बीच छिड़ी जंग, 'उसैन बोल्ट' की रफ्तार से भाग रहे विराट कोहली 9

वर्ल्ड कप 2023 में सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी डी कॉक

दक्षिण अफ्रीका के सलामी बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक इस समय सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. इस सूची में डी कॉक टॉप पर मौजूद हैं. उन्होंने अबतक 8 मैचों की 8 पारियों में 4 शतकों की मदद से कुल 550 रन बना लिए हैं. गोल्डन बैट की रेस में डी कॉक सबसे आगे चल रहे हैं.

गोल्डन बैट के लिए इन खिलाड़ियों के बीच छिड़ी जंग, 'उसैन बोल्ट' की रफ्तार से भाग रहे विराट कोहली 10

डी कॉक को जोरदार टक्कर दे रहे विराट कोहली

विराट कोहली गोल्डन बैट की रेस में सबसे तेजी से आगे बढ़ रहे हैं और डी कॉक को टक्कर दे रहे हैं. डी कॉक को सबसे ज्यादा कोहली से ही भय है. विराट कोहली 8 मैचों की 8 पारियों में दो शतक और 4 अर्धशतक की मदद से कुल 543 रन बना लिए हैं और सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में डी कॉक के बाद दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं.

Also Read: ‘मैं राष्ट्रगान कभी नहीं भूल सकता’ स्टार स्पोर्ट्स के शो Believe: The Diwali Miracle! में बोले विराट कोहली
गोल्डन बैट के लिए इन खिलाड़ियों के बीच छिड़ी जंग, 'उसैन बोल्ट' की रफ्तार से भाग रहे विराट कोहली 11

रचिन रविंद्र भी गोल्डन बैट की रेस में आगे

न्यूजीलैंड के स्टार खिलाड़ी रचिन रविंद्र भी गोल्डन बैट की रेस में तेजी से आगे भाग रहे हैं. अबतक 8 मैचों की 8 पारियों में रचिन ने 3 शतकों और दो अर्धशतकों की मदद से कुल 523 रन बना लिए हैं. सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में रचिन रविंद्र तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं.

Also Read: ‘सचिन के रिकॉर्ड की बराबरी करने की जरूरत नहीं थी’, रिकी पोंटिंग ने विराट कोहली के 49वें शतक पर ऐसा क्यों कहा?
गोल्डन बैट के लिए इन खिलाड़ियों के बीच छिड़ी जंग, 'उसैन बोल्ट' की रफ्तार से भाग रहे विराट कोहली 12

रोहित शर्मा सबसे ज्यादा रन बनाने वाले चौथे बल्लेबाज

भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा मौजूदा वर्ल्ड कप में विस्फोटक बल्लेबाजी कर रहे हैं. ओपनिंग करते हुए उनका लक्ष्य है टीम को तेज शुरुआत दिलाने की और इसमें सफल भी रहे हैं. रोहित ने 8 मैचों की 8 पारियों में एक शतक और दो अर्धशतक की मदद से कुल 442 रन बना लिए हैं.

गोल्डन बैट के लिए इन खिलाड़ियों के बीच छिड़ी जंग, 'उसैन बोल्ट' की रफ्तार से भाग रहे विराट कोहली 13

डेविड वॉर्नर भी रेस में दे रहे टक्कर

ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर भी इस वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. उनके बल्ले से ताबड़तोड़ रन निकल रहे हैं. वॉर्नर ने 8 मैचों की 7 पारियों में 2 शतकों की मदद से कुल 428 रन बना लिए हैं.