IND vs ENG : ‘डॉन्ट रिव्यू सिराज’, जाफर ने DRS का बताया नया मतलब, जानें क्या है मामला

सिराज के कारण भारत का दो डीआरएस बर्बाद हो गया. सिराज की गलती पर वसीम जाफर ने मजे लेते हुए ट्वीट किया और डीआरएस का नया ही मतलब बता दिया. जाफर के ट्वीट को फैन्स खुब पसंद कर रहे हैं और उसे शेयर भी कर रहे हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 14, 2021 5:38 PM

England vs India, 2nd Test : इंग्लैंड के ऐतिहासिक ग्राउंड क्रिकेट का मक्का कहे जाने वाले लॉर्ड्स में इस समय भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला जा रहा है. जिसमें भारत का पलड़ा भारी नजर आ रहा है. इधर इस मुकाबले में तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) एक बड़ी गलती के कारण सोशल मीडिया पर छाये हुए हैं और फैन्स उन्हें लगातार ट्रोल कर रहे हैं.

ट्रोल करने वालों में टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर वसीम जाफर भी शामिल हैं. दरअसल सिराज ने खेल के दूसरे दिन दो-दो बार गलत डीआरएस लिया और दोनों बार थर्ड अंपायर ने उसे नकार दिया. विकेट कीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत के लाख मना करने पर भी सिराज ने कोहली को डीआरएस लेने के लिए मजबूर कर दिया.

सिराज के कारण भारत का दो डीआरएस बर्बाद हो गया. सिराज की गलती पर वसीम जाफर ने मजे लेते हुए ट्वीट किया और डीआरएस का नया ही मतलब बता दिया. जाफर के ट्वीट को फैन्स खुब पसंद कर रहे हैं और उसे शेयर भी कर रहे हैं.

Also Read: उन्मुक्त चंद भारत छोड़कर अमेरिका के लिए खेलेंगे क्रिकेट, फैन्स को दिया तगड़ा झटका

दरअसल जाफर ने ट्वीट किया और लिखा, डीआरएस : ‘डॉन्ट रिव्यू सिराज’. इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में भारत पहले खेलते हुए पहली पारी में 364 रन का स्कोर खड़ा किया, जवाब में इंग्लैंड की टीम पहली पारी में लड़खड़ाती नजर आ रही है. पहले टेस्ट में शानदार गेंदबाजी करने वाले सिराज ने दूसरे टेस्ट की पहली पारी में भी अबतक दो विकेट ले लिया है. सिराज ने सिबली और हसीब अहमद को अपना शिकार बनाया.

Next Article

Exit mobile version