India vs Sri Lanka : भारत-श्रीलंका डे-नाइट टेस्ट में हुआ ड्रामा, नाटकीय अंदाज में रन आउट हुए मयंक अग्रवाल

श्रीलंका के खिलाफ डे-नाइट टेस्ट में मैदान पर अजीबोगरीब वाकया हुआ. जिसे देखकर क्रिकेट फैन्स सोच में पड़ गये. दरअसल मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) नाटकीय अंदाज में रन आउट हुए.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 13, 2022 6:52 AM

India vs Sri Lanka, 2nd Test: श्रीलंका के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने पहली पारी में 252 रन का स्कोर खड़ा किया. जिसमें श्रेयस अय्यर ने शानदार 92 रन बनाये. हालांकि अय्यर को अगर छोड़ दें तो बाकी के सभी बल्लेबाजों ने निराश किया. श्रीलंका के खिलाफ डे-नाइट टेस्ट में आज मैदान पर अजीबोगरीब वाकया हुआ. जिसे देखकर क्रिकेट फैन्स सोच में पड़ गये. दरअसल मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) नाटकीय अंदाज में रन आउट हुए.

मयंक अग्रवाल के आउट होने का वीडियो हो रहा वायरल

मयंक अग्रवाल ने कप्तान रोहित शर्मा के साथ भारतीय पारी की शुरुआत की. लेकिन 7 गेंदों में 1 चौके की मदद से केवल 4 रन बनाकर रन आउट हो गये. दरअसल भारतीय पारी के दूसरे ओवर की चौथी गेंद पर जबरदस्त ड्रामा हुआ. विश्व फर्नांडो ने गेंद डाला जिसे मयंक ने डिफेंसिव खेला, जिसपर श्रीलंकाई टीम ने एलवीड्बल्यू की अपील की. लेकिन अंपायर ने अपील को ठुकरा दिया. इस बीच मयंक अग्रवाल एक रन लेने के लिए अपनी क्रीज से भागे, लेकिन जबतक श्रीलंकाई विकेटकीपर के दस्ताने पर गेंद पहुंच चुकी थी. मयंक आधी क्रीज पार कर चुके थे और कप्तान रोहित शर्मा ने अपना पांव वापस क्रीज पर खींच लिया. इसतरह मयंक अग्रवाल दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से रन आउट होकर पवेलियन लौट गये.

Also Read: IPL 2022: पंजाब किंग्स ने अपने नये कप्तान का किया एलान, मयंक अग्रवाल इस सीजन में संभालेंगे टीम की कमान
https://twitter.com/rishabhgautam81/status/1502575203766788096

अंपायर ने लिया थर्ड अंपायर का सहारा

जब मयंक अग्रवाल रन आउट हुए तब उस समय अंपायर ने कॉल लिया. अंपायर यह देखने के लिए कॉल लिया कि रन आउट रोहित शर्मा हुए या फिर मयंक अग्रवाल. हालांकि मयंक आधी क्रीज पहुंच चुके थे और रोहित शर्मा करीब नॉट स्ट्राइक पर पहुंच गये थे. इस तरह थर्ड अंपायर को फैसला देने कोई परेशानी नहीं हुई.

मयंक अग्रवाल का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल

मयंक अग्रवाल के रन आउट होने का वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. क्रिकेट फैन्स लगातार वीडियो को शेयर कर रहे हैं. फैन्स मीम्स बनाकर शेयर करने से भी नहीं चूक रहे.

Next Article

Exit mobile version