Watch: हिट विकेट होने से बाल-बाल बचा यह दिल्ली कैपिटल्स स्टार, देखें हैरान कर देने वाला Viral Video

Viral Video: आज के दौर वाले क्रिकेट में हिट विकेट होना कोई आम बात नहीं है. हालांकि फिर भी कोई बल्लेबाज हिट विकेट आउट होता है तो इसे शर्मनाक ही माना जाता है. इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे वनडे में दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज ट्रिस्टन स्टब्स हिट विकेट होने से बाल-बाल बच गए. किस्मत ने उनका साथ दिया और दिल्ली कैपिटल्स का यह खिलाड़ी हिट विकेट होने से बच गया. इस पूरे घटना का एक वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ है.

By AmleshNandan Sinha | September 5, 2025 8:34 PM

Viral Video: क्रिकेट में हिट विकेट आउट होना एक दुर्लभ प्रकार का आउट होना है और इसे शर्मनाक भी माना जाता है. दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज ट्रिस्टन स्टब्स का यही हश्र लॉर्ड्स में इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे वनडे में लगभग हो ही गया था. इंग्लैंड के तेज गेंदबाज साकिब महमूद की गेंद पर, स्टब्स ने शॉट तो अच्छी तरह खेला, लेकिन उनका बल्ला उनके हाथ से छूटकर स्टंप से कुछ इंच दूर जा गिरा. स्टब्स अपने बल्ले को स्टंप पर लगने से बचाने के लिए छटपटाते दिखे. आखिरकार उन्हें जीवनदान मिला और वे इसे रोकने में कामयाब रहे. जैसे ही स्टब्स ने शॉट मारा, बल्ला उनके हाथ से अजीब तरह से छूट गया. हालांकि, किस्मत उनके साथ थी क्योंकि बल्ला जमीन पर दो बार उछलने के बावजूद स्टंप्स से नहीं टकराया.

हैरान परेशान दिखे स्टब्स

बल्ला स्टंप से कुछ ही इंच दूर गिरा और स्टब्स गिरते-पड़ते बल्ले पर मजबूती से पकड़ बनाने में कामयाब रहे और आगे किसी भी खतरे को टाल दिया. इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में दिल्ली कैपिटल्स (DC) के लिए खेलने वाले स्टब्स ने 62 गेंदों पर 58 रन बनाए, जिससे दक्षिण अफ्रीका ने पहली पारी में 330 रन बनाए. दक्षिण अफ्रीका ने गुरुवार को लॉर्ड्स में मैट ब्रीट्जके के रिकॉर्ड 85 रन की बदौलत दूसरे मैच में पांच रन से जीत हासिल कर इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज पर कब्जा कर लिया और मेजबान टीम को बड़े संकट में डाल दिया, क्योंकि इंग्लैंड ऑटोमेटिक क्वालीफिकेशन से चूक सकता है.

ब्रीट्जके के धमाल से दक्षिण अफ्रीका को बड़ी मदद

बीमार वियान मुल्डर की जगह प्रोटियाज टीम में शामिल किए गए ब्रीट्जके वनडे इतिहास में अपने पहले पांच मैचों में अर्धशतक बनाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए. 26 वर्षीय मध्यक्रम बल्लेबाज की 77 गेंदों की पारी में सलामी बल्लेबाज एडेन मार्करम के 49 और स्टब्स के 58 रन शामिल हैं. प्रोटियाज कप्तान टेम्बा बावुमा ने मैच में जीत के बाद कहा, ‘यह प्रतिस्पर्धी स्कोर से कहीं ज्यादा था. मैं निश्चित रूप से यह स्कोर तब बनाया जब हमारे तीन विकेट गिर चुके थे.’ मैच आखिरी ओवर तक गया, जिसमें इंग्लैंड को एक विकेट शेष रहते 16 रन चाहिए थे, लेकिन पुछल्ले बल्लेबाज जोफ्रा आर्चर (14 गेंदों पर 27 रन) की शानदार बल्लेबाजी के बावजूद मेजबान टीम 325-9 के स्कोर से चूक गई.

जो रूट और बटलर नहीं दिला पाए इंग्लैंड को जीत

इससे पहले, जैकब बेथेल ने 58 गेंदों में 40 रन बनाकर क्रिकेट के इस घरेलू मैदान पर धूम मचा दी, जिसमें लगातार चार चौके शामिल थे, और जो रूट (72 गेंदों में 61 रन) के साथ तीसरे विकेट के लिए 77 रन जोड़कर इंग्लैंड को जीत दिलाने का मौका दिया. इसके बाद जोस बटलर ने 51 गेंदों पर 61 रन बनाए, लेकिन लुंगी एनगिडी की धीमी गेंद पर बोल्ड हो गए. विल जैक्स ने दो छक्कों के साथ इंग्लैंड की उम्मीदें जिंदा रखीं, लेकिन 47वें ओवर में नांद्रे बर्गर (63 रन पर 3 विकेट) द्वारा फेंके गए दो विकेटों में से एक विकेट उनके नाम रहा. आर्चर ने दो चौके और दो छक्के लगाए, लेकिन गेंदें खत्म हो गईं और दक्षिण अफ़्रीकी टीम, जो लॉर्ड्स में ऑस्ट्रेलिया को हराकर विश्व टेस्ट चैंपियनशिप जीतने के ढाई महीने बाद, फिर से विजयी हुई.

ये भी पढ़ें…

Teachers Day पर सचिन ने गुरुओं को किया याद, पिता के लिए लिखा भावुक नोट

Women’s Asia Cup Hockey: भारत ने थाईलैंड को 11-0 से रौंदा, पहले ही मैच में मचाया धमाल

श्रीनिवासन की फिर से इंडियन क्रिकेट में हुई वापसी, धोनी से लगातार संपर्क में हैं ये पूर्व ICC चेयरमैन