ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज तेज गेंदबाज ग्लेन मैकग्रा ने बताया कौन है इस जमाने का सम्पूर्ण तेज गेंदबाज

ऑस्ट्रेलिया के अपने जमाने के दिग्गज तेज गेंदबाज ग्लेन मैकग्रा ने कहा कि वर्तमान समय के क्रिकेटरों में उनका हमवतन पैट कमिंस सबसे संपूर्ण तेज गेंदबाज है.

By Sameer Oraon | April 16, 2020 4:00 PM

ऑस्ट्रेलिया के अपने जमाने के दिग्गज तेज गेंदबाज ग्लेन मैकग्रा ने कहा कि वर्तमान समय के क्रिकेटरों में उनका हमवतन पैट कमिंस सबसे संपूर्ण तेज गेंदबाज है. मैकग्रा ने ईएसपीएन क्रिकइन्फो के विभिन्न विषयों पर पूछे गये 25 सवालों के जवाब दिए. मैकग्रा से पूछा गया कि अभी क्रिकेट में सबसे पूर्ण तेज गेंदबाज कौन है, तो उन्होंने कहा, ‘‘पैट कमिंस. वह जिस तरह से गेंदबाजी करता है वह मुझे पसंद है. ”

अपने जमाने के सर्वश्रेष्ठ तेज गेंदबाजों में से एक मैकग्रा का मानना है कि तेंदुलकर की तुलना में ब्रायन लारा को गेंदबाजी करना थोड़ा मुश्किल था. उन्होंने साथ ही बताया कि अगर वह टेस्ट हैट्रिक लेते तो किन बल्लेबाजों को आउट करना चाहते. लारा और तेंदुलकर में से किसी एक को चुनने के बारे में पूछे जाने पर मैकग्रा ने कहा, ‘‘यह मुश्किल है, फिर भी मैं अपने अनुभव के आधार पर लारा की तरफ जाऊंगा.

जहां तक हैट्रिक में शामिल होने वाले बल्लेबाजों की बात है तो वे ब्रायन लारा, सचिन तेंदुलकर और राहुल द्रविड़ होते. ” मैकग्रा से पूछा गया कि उनके गेंदबाजी अस्त्र में कौन सी गेंद शामिल नहीं थी, उन्होंने कहा, ‘‘100 मील प्रतिघंटे की रफ्तार से की जाने वाली गेंद. ” उन्होंने कहा कि बल्लेबाजों की तुलना में गेंदबाजों को अधिक मेहनत करनी पड़ती है. मैकग्रा ने कहा, ‘‘तेज गेंदबाज बेहतर होते हैं, वे कड़ी मेहनत करते हैं और बल्लेबाज हर चीज की उम्मीद करते हैं. ”

मैकग्रा से कहा गया कि अगर विश्व कप फाइनल में विरोधी टीम को जीत के लिए केवल दो रन बनाने हैं और उसकी आखिरी जोड़ी क्रीज पर हो तो क्या वह बल्लेबाज को गेंदबाज के गेंद करने से पहले क्रीज छोड़ने पर रन आउट (मांकडिंग) करते, उन्होंने कहा कि वह कभी ऐसा नहीं करते. मैकग्रा का इसके साथ ही मानना है कि जिम कैरी की ‘डंब एंड डंबर’ में भूमिका देखने के बाद उन्हें लगता है कि अगर उनकी जीवनी पर फिल्म बने तो यही अभिनेता उसमें उनकी भूमिका निभाएं.

‘‘ब्रैड पिट या ह्यूज जैकमैन” उनकी अन्य पसंद हैं. मैकग्रा ने कहा कि उन्हें भारत के सब्यासाची द्वारा डिजाइन किए गए कपड़े पहनना पसंद है. क्रिकेट से इतर जिन तीन अन्य दिग्गज खेल हस्तियों से मिलने का उन्हें सौभाग्य मिला उनमें जमैका के फर्राटा धावक उसैन बोल्ट, टेनिस स्टार रोजर फेडरर और पांच बार के ओलंपिक चैंपियन रोवर स्टीव रेडग्रेव शामिल हैं.

आपको बता दें कि ग्लेन मैकग्रा ने टेस्ट क्रिकेट में 124 मैच खेले हैं जबकि वनडे में उन्होंने 250 अंतरराष्ट्रीय मैच खेला है, जिसमें टेस्ट क्रिकेट में उन्होंने 563 विकेट लिए हैं और इस प्रारूप में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 24 रन देकर 8 विकेट हैं वहीं अगर उनके एकदिवसीय करियर की बात करें तो उन्होंने इस फॉर्मेट में 381 विकेट लिए हैं जिसमें उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 15 रन देकर 7 विकेट है. बताते चलें कि ग्लेन मैकग्रा इंग्लैंड के जेम्स एंडरसन के बाद दूसरे सबसे सफल तेज गेंदबाज हैं.

Next Article

Exit mobile version