Asia Cup 2025: ये नौटंकी के लिए उनको… प्रेस कॉन्फ्रेंस रद्द करने पर भड़के सुनील गावस्कर

Asia Cup 2025 में पाकिस्तान टीम की अनुशासनहीन हरकतों पर सुनील गावस्कर भड़के. उन्होंने नो हैंडशेक विवाद, मीडिया से परहेज और मैच में देरी पर आईसीसी से सख्त कार्रवाई की मांग की.

By Aditya Kumar Varshney | September 24, 2025 10:22 AM

एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) में पाकिस्तान टीम की हरकतों ने भारतीय क्रिकेटर को झकझोर दिया है. भारत के खिलाफ मैच में पाकिस्तान ने खिलाड़ियों के हाथ न मिलाने को लेकर ICC तक शिकायत की और UAE के खिलाफ मैच में भी कई विवादित कदम उठाए. इस सब को लेकर पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने अपनी भड़ास निकालते हुए कहा कि PCB की इस तरह की नौटंकी के लिए उन्हें सजा मिलनी चाहिए. गावस्कर ने स्पोर्टस्टार में अपने कॉलम में विस्तार से पाकिस्तान की हरकतों की आलोचना की और कई सुझाव भी दिए.

नो हैंडशेक विवाद पर बोले गावस्कर

गावस्कर ने कहा कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) की शिकायत पूरी तरह समझ से परे है. उन्होंने लिखा नियम पुस्तिका में ऐसा कोई नियम नहीं है जो हाथ मिलाना अनिवार्य करे. कई बार अन्य खेलों में विरोधी टीमों के बीच मैच खत्म होने के बाद भी हाथ नहीं मिलाए गए. अगर मीडिया रिपोर्ट सही हैं तो भी आईसीसी ने इसे नजरअंदाज करके सही कदम उठाया. गावस्कर का मानना है कि पाकिस्तान की यह शिकायत पूरी तरह निराधार थी और इसे गंभीरता से लेने की जरूरत नहीं थी.

प्रेस कॉन्फ्रेंस से परहेज

पूर्व कप्तान ने यह भी सवाल उठाया कि पाकिस्तानी टीम अनिवार्य मीडिया मीटिंग में शामिल क्यों नहीं हुई. उन्होंने कहा मैच की पूर्व संध्या पर अनिवार्य मीडिया मीटिंग से बचना, किसी भी नियम का उल्लंघन है. टीम के किसी भी बड़े सहयोगी स्टाफ सदस्य को मीडिया से मिलना चाहिए था, लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया. इस पर PCB से पूछताछ होना चाहिए कि उन्होंने ऐसा क्यों किया. गावस्कर का मानना है कि मीडिया से परहेज करना क्रिकेट की नैतिकता के खिलाफ है और इसे गंभीरता से देखा जाना चाहिए.

UAE के खिलाफ मैच में देरी

गावस्कर ने UAE के खिलाफ मैच में देरी के लिए भी पाकिस्तान की आलोचना की. उन्होंने लिखा PCB को मैच रेफरी एंडी पाइक्रॉफ्ट से कोई मुद्दा उठाना था तो भारत से हार के बाद और यूएई के खिलाफ मैच से पहले दोनों दिन पूरा समय था. लेकिन उन्होंने सभी को सस्पेंस में रखा और टॉस तक मैदान पर नहीं आए. मैच को रोककर एक घंटा देरी करना किसी भी नियम के तहत सही नहीं है. गावस्कर का मानना है कि ऐसी हरकतें खेल की छवि को नुकसान पहुंचाती हैं.

माफी के नाम पर गलतफहमी

सुनील गावस्कर ने लिखा कि मैच रेफरी से माफी मांगने के लिए देरी करना किसी भी नियम में नहीं था. उन्होंने कहा कि PCB ने जोर देकर कहा कि माफी हासिल कर ली है, जबकि अंपायर और ICC ने स्पष्ट किया कि कोई माफी नहीं मांगी गई. पीसीबी ने इसे अफसोसजनक गलतफहमी कहकर अपनी ओर से सही ठहरा लिया. यह रवैया खेल भावना के बिल्कुल खिलाफ है.

सुनील गावस्कर का सुझाव

गावस्कर ने अंत में कहा कि पाकिस्तान टीम की नौटंकी केवल भारतीय टीम या मैच को प्रभावित नहीं करती, बल्कि पूरे टूर्नामेंट की प्रतिष्ठा को दांव पर लगा देती है. उन्होंने सुझाव दिया कि ऐसे मामलों में आईसीसी को सख्त कार्रवाई करनी चाहिए और टीम को नियमों के अनुसार जवाबदेह ठहराना चाहिए. उनका कहना है कि क्रिकेट सिर्फ जीत-हार का खेल नहीं, बल्कि खेल भावना और अनुशासन का प्रतीक भी है, जिसे कोई भी टीम नकार नहीं सकती.

ये भी पढ़ें-

श्रेयस अय्यर ने BCCI को लिखा पत्र, रेड बॉल क्रिकेट से लिया ब्रेक,बताया बड़ा कारण: रिपोर्ट

PAK vs SL: जैसे को तैसा, अबरार के विकेट सेलिब्रेशन नकल पर हसरंगा का करारा पलटवार, देखें वीडियो

टी20 वर्ल्डकप से पहले ICC का बड़ा एक्शन, इस देश के क्रिकेट बोर्ड को किया सस्पेंड, टीम खेलेगी बड़े टूर्नामेंट