IPL में इन 5 बदलावों को चाहते हैं आकाश चोपड़ा, कहा- आ गए तो स्वैग अलग हो जाएगा और बढ़ जाएगा रोमांच
Aakash Chopra suggests 5 New Rules in IPL: आकाश चोपड़ा ने आईपीएल को और रोमांचक बनाने के लिए पाँच नए नियम सुझाए हैं. उनका मानना है कि इनसे टूर्नामेंट में नया जोश आएगा, टीमें अटैकिंग क्रिकेट खेलेंगी और दर्शकों को हर मैच में अलग रणनीति व उत्साह मिलेगा. इससे लीग का मजा और “स्वैग” बढ़ जाएगा.
Aakash Chopra suggests 5 New Rules in IPL: इंडियन प्रीमियर लीग के 18 संस्करण बीत चुके हैं. इस सफर में लीग ने क्रिकेट में एक क्रांतिकारी बदलाव पैदा किया है. आईपीएल को और रोमांचक बनाने के लिए लगातार नए-नए नियमों पर चर्चा होती रहती है. इस 2025 के सीजन में भी आईपीएल समिति ने 6 नए नियम लागू किए थे. क्रिकेट विशेषज्ञ और पूर्व भारतीय बल्लेबाज आकाश चोपड़ा ने हाल ही में कुछ ऐसे सुझाव दिए हैं, जो टूर्नामेंट की दिशा और दर्शकों के मजे दोनों को बदल सकते हैं. उनका मानना है कि लीग फॉर्मेट में खेले जाने वाले इस लंबे टूर्नामेंट को और आकर्षक बनाने के लिए खेल में नए डायनामिक्स जोड़े जाने चाहिए. उन्होंने कहा कि अगर ये नए पांच रूल आ जाए तो आईपीएल का वो स्वैग अलग हो जाएगा , थोड़ा सा रोमांच का तड़का लग जाएगा और मजा आ जाएगा. इन बदलावों से न सिर्फ टीमों को अटैकिंग क्रिकेट खेलने की प्रेरणा मिलेगी बल्कि दर्शकों को भी हर मैच में नई रणनीति और उत्साह देखने को मिलेगा.
1. बोनस पॉइंट का नियम
हर जीत या हार के ऊपर एक बोनस पॉइंट का सिस्टम लाया जाए. यह नेट रन रेट पर निर्भरता कम करेगा. जैसे अगर आपने 200 रन बनाए तो सामने वाली टीम को 160 से पहले रोक दें, तो आपको एक बोनस पॉइंट मिल जाएगा. और अगर आप 200 रन का चेज कर रहे हैं तो 20 ओवर की जगह 16 ओवर में रन बना लें, यानी 20% ओवर्स कम खेलें, तो भी बोनस पॉइंट मिलेगा. इससे टीमों को अलग डायनामिक मिलेगा. शुरुआत में शायद ज्यादा फर्क न पड़े लेकिन टूर्नामेंट के बिजनेस एंड में बोनस पॉइंट का असर दिखाई देगा. टीमें अटैकिंग क्रिकेट खेलेंगी, रोमांच बढ़ेगा और कई बार इस चक्कर में मुकाबले हार भी सकती हैं. पर मजा बहुत आएगा. चूंकि आईपीएल लीग फॉर्मेट का टूर्नामेंट है और 14-18 मैच हर टीम को खेलने होते हैं, तो ये नियम टूर्नामेंट को और दिलचस्प बना देगा.
2. गंभीर चोट के लिए सब्स्टीट्यूट
कंकशन की तरह ही, अगर किसी खिलाड़ी को मैच के दौरान कोई गंभीर चोट (जैसे पैर टूटना या हाथ में कट लगना) लगती है, तो उसकी जगह दूसरा खिलाड़ी लाया जा सके. यह नियम बीसीसीआई पहले से ही फर्स्ट क्लास क्रिकेट में लागू कर चुका है. आईपीएल में इसे लागू करने से भारत क्रिकेट जगत में एक विश्व गुरु के रूप में अपनी पहचान बना सकता है.
3. मिड-सीजन ट्रांसफर को अनिवार्य बनाना
हालांकि मिड-सीजन ट्रांसफर का नियम मौजूद है, लेकिन टीमें इसका इस्तेमाल नहीं करतीं. अक्सर टीमें उन खिलाड़ियों को भी बेंच पर बिठाए रखती हैं जिन्हें वे नहीं खिलाना चाहतीं. सुझाव यह है कि अगर 14 मैच की लीग में पहले 8 मैच के बाद एक ट्रांसफर विंडो खोली जा सकती है. लेकिन शर्त ये हो कि अगर किसी खिलाड़ी को आपने पहले 8 मैचों में एक बार भी 15 सदस्यीय स्क्वाड में नहीं चुना है, तो उसे ऑटोमेटिकली ट्रांसफर पूल में डाल दिया जाए. इस तरह हर टीम से कम से कम तीन खिलाड़ी उपलब्ध होंगे और कुल 30 खिलाड़ियों का पूल बनेगा. फिर कोई भी टीम अपनी जरूरत के हिसाब से उन्हें ले सकती है. इससे टूर्नामेंट का रोमांच और बढ़ जाएगा और बेकार बैठे खिलाड़ियों का भी उपयोग हो सकेगा.
4. लेग साइड वाइड का नियम
लेग साइड पर वाइड के नियम को और स्पष्ट किया जाए. अभी लेग स्टंप से थोड़ा भी बाहर गेंद जाने पर वाइड दे दी जाती है. कई बार लगता है कि ये अनफेयर है क्योंकि वो गेंद बल्लेबाज़ खेल सकता है. अगर वहां एक मार्कर लाइन खींच दी जाए और कहा जाए कि लेग साइड पर वाइड तभी होगी जब गेंद उस लाइन से बाहर जाएगी, तो गेंदबाजों को और मौके मिलेंगे. जैसे ऑफ साइड पर एक वाइड लाइन होती है, वैसे ही लेग साइड पर भी एक निश्चित मार्कर (जैसे स्टंप से 6 या 9 इंच की दूरी पर एक लाइन) बनाया जाए. गेंद अगर उस लाइन के अंदर रहती है, तो उसे वाइड न दिया जाए. इससे यॉर्कर या रिवर्स स्विंग का इस्तेमाल ज्यादा होगा और मुकाबला और दिलचस्प बनेगा.
5. पावर सर्ज का नियम
बिग बैश लीग की तर्ज पर आईपीएल में भी ‘पावर सर्ज’ का नियम लाया जा सकता है. इसमें 6 ओवर के पावरप्ले की जगह 4 ओवर का पावरप्ले हो और बाकी के 2 ओवर का ‘पावर सर्ज’ बैटिंग टीम कभी भी ले सके. बीबीएल में 11वें ओवर के बाद इन 2 ओवरों का पावर सर्ज टीमें लेती हैं. इससे मैच में एक नया रोमांच आएगा, क्योंकि अक्सर टीमें अपने सेट बल्लेबाजों के क्रीज पर होने पर पावर सर्ज लेती हैं, ताकि रन बना सकें. जबकि गेंदबाजी टीम अपने सबसे बेहतरीन गेंदबाज को आक्रमण पर लगाती है. इससे विकेट गिरने की संभावना भी बढ़ जाती है. ये मैच का रोमांच और बढ़ा देगा.
ये भी पढ़ें:-
धोनी और गंभीर की जोड़ी- लाजवाब! BCCI के ऑफर पर पूर्व क्रिकेटर ने ली चुटकी, कैप्टन कूल पर कसा तंज
नितीश राणा ने दिग्वेश राठी से विवाद पर तोड़ी चुप्पी, कहा- अगर कोई मुझे उकसाता है या मेरे सामने
मैंने सच बता दिया…, श्रीसंत की पत्नी के तीखे बोल पर ललित मोदी बिफरे, स्लैपगेट मामले पर कही ये बात
