वीरेंद्र सहवाग ने बिली बॉडन को किया अनोखे अंदाज में बर्थडे विस

नयी दिल्‍ली : टीम इंडिया के पूर्व तूफानी बल्‍लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने सोशल मीडिया पर अंपायर बिली बॉडन को अनोखे अंदाज में बर्थडे विस किया है. उन्‍होंने बॉडनको जन्‍मदिन की बधाई देते हुए लिखा, हमेशा जोश से भरपूर और सबसे ज्‍यादा मनोरंजक अंपायर बिली बॉडन को जन्‍मदिन की बधाई. इसके बाद वीरु ने जो लिखा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 12, 2017 12:35 PM

नयी दिल्‍ली : टीम इंडिया के पूर्व तूफानी बल्‍लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने सोशल मीडिया पर अंपायर बिली बॉडन को अनोखे अंदाज में बर्थडे विस किया है. उन्‍होंने बॉडनको जन्‍मदिन की बधाई देते हुए लिखा, हमेशा जोश से भरपूर और सबसे ज्‍यादा मनोरंजक अंपायर बिली बॉडन को जन्‍मदिन की बधाई. इसके बाद वीरु ने जो लिखा वो काफी मजेदार था.

वीरु ने एक मशहूर कहावत को जोड़ते हुए लिखा, घी सीधी अंगुली से न निकल तो बीली है न ! गौरतलब हो कि वीरेंद्र सहवाग सोशल मीडिया पर कुछ दिनों से छाये हुए हैं. उनके अनोखे ट्वीट को लोग काफी पसंद करते हैं. कोई भी मुद्दा हो वीरु अपने अनोखे अंदाज में जरूर ट्वीट करते हैं जिसे काफी लोग पसंद भी करते हैं.

गौरतलब हो कि बिली बॉडन न्‍यूजीलैंड के अंपायर हैं. उनका मैदान पर अंपायरिंग का अनोखा अंदाज रहता है. आउट देने का अंदाज, छक्‍के का इशारा हो गया लेग बाई का इशारा करना हो या फिर कोई भी डिसिजन देना हो उनका स्‍टाइल सबसे अलग रहता है. अपने अनोखे स्‍टाइल की वजह से बिली बॉडन काफी फेमस अंपायर हैं. उनके डिसिजन का न केवल दर्शक मजा लेते हैं बल्कि कमेंटेटर भी आनंद उठाते हैं. ज्ञात हो बॉडन 11 अप्रैल को 54 साल के हो गये.