बेंगलुरू में ‘टुक-टुक’ आटो चलाना सीख रहे हैं माइकल क्लार्क

बेंगलुरू : आस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क इन दिनों अपनी टीम के साथ भारत आये हुए हैं. चूंकि अभी मैच नहीं चल रहा है इसलिए क्लार्क आटो चलाना सीख कर समय का सद्‌पयोग कर रहे हैं. उन्होंने सोशल मीडिया इंस्टाग्राम में एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्होंने लिखा है कि वे ‘टुक-टुक चलाने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 2, 2017 12:37 PM

बेंगलुरू : आस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क इन दिनों अपनी टीम के साथ भारत आये हुए हैं. चूंकि अभी मैच नहीं चल रहा है इसलिए क्लार्क आटो चलाना सीख कर समय का सद्‌पयोग कर रहे हैं. उन्होंने सोशल मीडिया इंस्टाग्राम में एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्होंने लिखा है कि वे ‘टुक-टुक चलाने में महारत हासिल रहे हैं. बेंगलुरू दोबारा आकर उन्हें अच्छा लग रहा है.

गौरतलब है कि माइकल क्लार्क भारत-आस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे मैच में कमेंट्री कर रहे हैं. उन्होंने बेंगलुरू से ही 2004 में अपने कैरियर की शुरुआत की थी. यही कारण है कि उन्होंने बेंगलुरू दोबारा आने पर प्रसन्नता जाहिर की है.

माइकल क्लार्क आस्ट्रेलिया के सफल कप्तानों में से एक हैं और उन्होंने कुछ ही समय पहले संन्यास लिया है. जब से वे सोशल मीडिया में एक्टिव हुए हैं उन्होंने काफी तसवीरें पोस्ट की हैं.