हार कर भी विराट कोहली ने कप्‍तानी में बनाया अनोखा रिकॉर्ड

कानपुर : टीम इंडिया के कप्‍तान विराट कोहली अपनी कप्‍तानी में इंग्‍लैंड के खिलाफ पहला टी-20 मैच हार गये हैं. इंग्‍लैंड की टीम ने कानुपर में भारत को श्रृंखला के पहले मैच में 7 विकेट से हराया और 1-0 की बढ़त बना ली.... खराब बल्‍लेबाजी और गेंदबाजी के चलते टीम इंडिया को हार का सामना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 26, 2017 10:55 PM

कानपुर : टीम इंडिया के कप्‍तान विराट कोहली अपनी कप्‍तानी में इंग्‍लैंड के खिलाफ पहला टी-20 मैच हार गये हैं. इंग्‍लैंड की टीम ने कानुपर में भारत को श्रृंखला के पहले मैच में 7 विकेट से हराया और 1-0 की बढ़त बना ली.

खराब बल्‍लेबाजी और गेंदबाजी के चलते टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा. इस बात को कप्‍तान विराट कोहली ने स्‍वीकार किया और उन्‍होंने हार के लिए बल्‍लेबाजों को ही जिम्‍मेवार बताया और इंग्‍लैंड के गेंदबाजों की तारीफ की. कोहली ने कानुपर टी-20 में ओपनिंग की और 29 रनों की पारी खेली. लेकिन कोहली के लिए सारे प्रयोग विपरित साबित हुए और टीम को हार का सामना करना पडा़.

टीम इंडिया की हार के बाद भी विराट कोहली ने एक रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. दरअसल महेंद्र सिंह धौनी की वनडे और टी-20 से कप्‍तानी छोड़ने के बाद विराट कोहली बतौर कप्‍तान अपना पहला टी-20 मैच खेले, लेकिन इसमें उन्‍हें करारी हार का सामना करना पड़ा.
कोहली कप्‍तानी करते हुए पहले ही टी-20 मैच में हारने वाले भारत के पहले कप्‍तान बन गये हैं. इससे पहले किसी भी भारतीय कप्‍तान को अपने पहले मैच में हार का सामना नहीं करना पड़ा था. हालांकि कोहली ने बतौर कप्‍तान अपने पहले वनडे मैच में शानदार जीत दर्ज की थी.