रसूल और चहल के पास टी20 विशेषज्ञ बनने का अच्छा मौका : कोहली

कानपुर : इंडियन प्रीमियर लीग में यजुवेंद्र चहल और परवेज रसूल की अगुवाई कर चुके भारतीय कप्तान विराट कोहली ने आज कहा कि इंग्लैंड के खिलाफ कल से शुरू होने वाली तीन टी20 मैचों की श्रृंखला में इन दोनों स्पिनरों के पास सबसे छोटे प्रारुप का विशेषज्ञ गेंदबाज बनने का सुनहरा मौका रहेगा. रविचंद्रन अश्विन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 25, 2017 2:40 PM
कानपुर : इंडियन प्रीमियर लीग में यजुवेंद्र चहल और परवेज रसूल की अगुवाई कर चुके भारतीय कप्तान विराट कोहली ने आज कहा कि इंग्लैंड के खिलाफ कल से शुरू होने वाली तीन टी20 मैचों की श्रृंखला में इन दोनों स्पिनरों के पास सबसे छोटे प्रारुप का विशेषज्ञ गेंदबाज बनने का सुनहरा मौका रहेगा.
रविचंद्रन अश्विन और रविंद्र जडेजा को टी20 श्रृंखला से विश्राम दिया गया है और इसलिए स्पिन विभाग की जिम्मेदारी चहल और रसूल जैसे युवा गेंदबाजों पर होगी. कोहली ने इस बारे में कहा कि इन गेंदबाजों को आईपीएल में खेलने का अच्छा अनुभव है जो यहां भी काम आएगा. कोहली ने मैच की पूर्व संध्या पर पत्रकारों से कहा, ‘‘जिन खिलाडियों को टीम में लिया गया है उन्होंने आईपीएल और घरेलू टी20 में अच्छा प्रदर्शन किया है. वे किफायती रहे हैं और सही क्षेत्र में गेंदबाजी करते हैं. उन्हें अभी तक बड़ी श्रृंखला में खेलने का मौका नहीं मिला और इसलिए यह उनके पास टी20 विशेषज्ञ के रुप में अपनी जगह पक्की करने का अच्छा मौका होगा.”
उन्होंने कहा, ‘‘ चहल का प्रदर्शन हर किसी ने देखा है और रसूल भी आरसीबी में मेरी कप्तानी में खेल चुका है इसलिए मैं जानता हूं कि वह किस तरह की गेंदबाजी करता है. ” कोहली ने कहा, ‘‘वह (रसूल) आत्मविश्वास से भरा है. वह दुनिया के सबसे आक्रामक बल्लेबाज के सामने भी नयी गेंद से गेंदबाजी कर सकता है. ये दोनों (रसूल और चहल) बहुत समझदारी से गेंदबाजी करते हैं. वे कुछ गेंदें खाली डालकर दबाव बना सकते हैं और इससे आपको विकेट मिलते हैं. यह इन दोनों के लिये महत्वपूर्ण श्रृंखला है और उनके पास टी20 विशेषज्ञ के रुप में भारतीय टीम में जगह बनाने का यह सुनहरा मौका है. ”