कटक वनडे: इंग्लैंड से दूसरा मैच आज, रिकॉर्ड बनाने उतरेगी विराट सेना

कटक : मुश्किल लक्ष्य का पीछा करके जीत दर्ज करनेवाली आत्मविश्वास से भरपूर भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ गुरुवार को दूसरे एक दिवसीय क्रिकेट मैच के जरिये सीरीज अपने नाम करने की कोशिश में होगी. लक्ष्य का पीछा करने में माहिर विराट कोहली ने मोर्चे से अगुआई करके 300 से अधिक रन का लक्ष्य हासिल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 19, 2017 7:39 AM

कटक : मुश्किल लक्ष्य का पीछा करके जीत दर्ज करनेवाली आत्मविश्वास से भरपूर भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ गुरुवार को दूसरे एक दिवसीय क्रिकेट मैच के जरिये सीरीज अपने नाम करने की कोशिश में होगी. लक्ष्य का पीछा करने में माहिर विराट कोहली ने मोर्चे से अगुआई करके 300 से अधिक रन का लक्ष्य हासिल करके भारत को करिश्माई जीत दिलायी.

कोहली ने खुद 17वां वनडे शतक जड़ा. उनका बखूबी साथ दिया केदार जाधव ने जिसने 65 गेंद में शतक पूरा किया. भारत एकमात्र टीम है, जिसने तीन बार 350 से अधिक के लक्ष्य का पीछा करके जीत दर्ज की और तीनों बार कोहली ने शतक जमाया. पिछले मैच में हालांकि टीम की जीत के नायक जाधव साबित हुए जिन्होंने इंगलैंड के कप्तान इयोन मोर्गन समेत सभी को चौंका दिया. मोर्गन ने मैच के बाद कहा कि हमने वैकल्पिक रणनीति अपनायी और विराट को निशाना बनाया, लेकिन हमें जाधव की पारी का अंदेशा नहीं था.

भारत के रन तेजी से बनते रहे और उन्हें विकेट से मदद मिली. बाराबती स्टेडियम पर भारत का रिकॉर्ड अच्छा रहा है और यहां 15 वनडे में से भारत ने 11 जीते हैं. इंगलैंड को अगले दो मैच जीतने के लिये करिश्माई प्रदर्शन करना होगा. बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज से बाहर रहने के बाद टीम में लौटे कप्तान मोर्गन पर गेंदबाजों से अच्छा प्रदर्शन कराने का दबाव होगा.

भारत: विराट कोहली (कप्तान), लोकेश राहुल, शिखर धवन, युवराज, एम एस धौनी, केदार जाधव, हार्दिक पंड्या, रविंद्र जडेजा, आर अश्विन , जसप्रीत बुमराह, उमेश यादव, अजिंक्य रहाणे, मनीष पांडे, भुवनेश्वर और अमित मिश्रा.

इंग्लैंड: इयोन मोर्गन (कप्तान), जॉसन राय, एलेक्स हेल्स, जो रुट, जोस बटलर, बेन स्टोक्स, मोईन अली, क्रिस वोक्स, डेविड विले, आदिल रशीद, जैक बाल, लियाम डासन, जानी बेयरस्टा, सैम बिलिंग्स, लियाम प्लंकेट.