क्या गावस्कर का यह रिकार्ड तोड़ देंगे विराट कोहली?

नयी दिल्ली : विराट कोहली को किसी एक टेस्ट श्रृंखला में सर्वाधिक रन बनाने के सुनील गावस्कर के 45 साल से चले आ रहे भारतीय रिकार्ड की बराबरी करने के लिए 134 रन की जरुरत है और उनके बचपन के कोच राजकुमार शर्मा को उम्मीद है कि यह स्टार बल्लेबाज इंग्लैंड के खिलाफ चेन्नई में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 14, 2016 2:12 PM

नयी दिल्ली : विराट कोहली को किसी एक टेस्ट श्रृंखला में सर्वाधिक रन बनाने के सुनील गावस्कर के 45 साल से चले आ रहे भारतीय रिकार्ड की बराबरी करने के लिए 134 रन की जरुरत है और उनके बचपन के कोच राजकुमार शर्मा को उम्मीद है कि यह स्टार बल्लेबाज इंग्लैंड के खिलाफ चेन्नई में पांचवें और अंतिम टेस्ट क्रिकेट मैच में यह उपलब्धि हासिल करने में सफल रहेगा.

कोहली ने इंग्लैंड के खिलाफ वर्तमान श्रृंखला में अब तक चार मैचों की सात पारियों में दो शतकों की मदद से 640 रन बनाये हैं और उनका औसत 128.00 है. गावस्कर ने 1971 में वेस्टइंडीज के खिलाफ उसकी सरजमीं पर अपनी पदार्पण श्रृंखला में 774 रन बनाये थे. इसके बाद केवल एक बार कोई भारतीय बल्लेबाज एक श्रृंखला में 700 से अधिक रन बना पाया और वह स्वयं गावस्कर थे. उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ ही 1978 – 79 में घरेलू धरती पर छह मैचों में 732 रन बनाये थे.

कोहली हालांकि 2014 – 15 के आस्ट्रेलियाई दौरे में इस जादुई आंकडे के करीब पहुंचे थे. उन्होंने तब चार मैचों की आठ पारियों में चार शतकों की मदद से 692 रन बनाये थे. अब भारत के टेस्ट कप्तान के पास एक श्रृंखला में 700 से अधिक रन बनाने वाला दूसरा भारतीय और दुनिया का 24वां बल्लेबाज बनने और साथ ही गावस्कर के 45 साल पुराने रिकार्ड तोडने का सुनहरा अवसर है.

कोहली भले ही रिकार्ड पर ज्यादा गौर नहीं करते लेकिन उनके कोच राजकुमार शर्मा की दिली इच्छा है कि उनका शिष्य यह नया मुकाम हासिल करे. उन्होंने कहा, ‘‘उम्मीद है कि वह यह रिकार्ड बनाने में सफल रहेगा. उन्हें केवल 134 रन चाहिए और अभी दो पारियां खेलनी बाकी. वह अभी जिस तरह की फार्म मैं उसे देखकर मुझे पूरी उम्मीद है कि वह इस रिकार्ड को तोडने में सफल रहेगा।