विराट ने जीत का श्रेय टीमवर्क को दिया
मुंबई : इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज को 3-0 से जीतने के बाद भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने कहा कि कोई भी श्रृंखला जीतना आसान नहीं होता है. हमने कोशिश की और सफल रहे. मैं इस जीत के लिए अपनी टीम को श्रेय देना चाहूंगा, जिसने कई बार विकट परिस्थिति से टीम को […]
मुंबई : इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज को 3-0 से जीतने के बाद भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने कहा कि कोई भी श्रृंखला जीतना आसान नहीं होता है. हमने कोशिश की और सफल रहे.
मैं इस जीत के लिए अपनी टीम को श्रेय देना चाहूंगा, जिसने कई बार विकट परिस्थिति से टीम को बाहर निकाला. उन्होंने कहा कि इस जीत में पूरी टीम का योगदान है.
Would give my team a lot of credit for bouncing back from tough situations,didnt get anything on the platter, had to work hard for it: Kohli pic.twitter.com/Qp2e0QZIcJ
— ANI (@ANI) December 12, 2016
No series win is easy, we were tested and we came out on top: Virat Kohli #IndvsEng pic.twitter.com/xdMNyFsCmS
— ANI (@ANI) December 12, 2016
For the first time I was trying to calm things down: Virat Kohli on Anderson-Ashwin argument pic.twitter.com/bAQEeRW5gs
— ANI (@ANI) December 12, 2016
उन्होंने मैच के दौरान अश्विन और एंडरसन के बीच हुए विवाद पर कहा कि मैंने पहली बार चीजों को शांत करने की कोशिश की. उन्होंने बताया कि एंडरसन से हुई बहस के बाद अश्विन थोड़े तनाव में थे, लेकिन मैंने जेम्स से कहा सब ठीक है , यह सब होता रहता है.
