विराट ने जीत का श्रेय टीमवर्क को दिया

मुंबई : इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज को 3-0 से जीतने के बाद भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने कहा कि कोई भी श्रृंखला जीतना आसान नहीं होता है. हमने कोशिश की और सफल रहे. मैं इस जीत के लिए अपनी टीम को श्रेय देना चाहूंगा, जिसने कई बार विकट परिस्थिति से टीम को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 12, 2016 12:05 PM
मुंबई : इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज को 3-0 से जीतने के बाद भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने कहा कि कोई भी श्रृंखला जीतना आसान नहीं होता है. हमने कोशिश की और सफल रहे.
मैं इस जीत के लिए अपनी टीम को श्रेय देना चाहूंगा, जिसने कई बार विकट परिस्थिति से टीम को बाहर निकाला. उन्होंने कहा कि इस जीत में पूरी टीम का योगदान है.
उन्होंने मैच के दौरान अश्विन और एंडरसन के बीच हुए विवाद पर कहा कि मैंने पहली बार चीजों को शांत करने की कोशिश की. उन्होंने बताया कि एंडरसन से हुई बहस के बाद अश्विन थोड़े तनाव में थे, लेकिन मैंने जेम्स से कहा सब ठीक है , यह सब होता रहता है.