जहीर खान हो सकते हैं टीम इंडिया के अगले बॉलिंग कोच

नयी दिल्‍ली : टीम इंडिया अभी वेस्‍टइंडीज दौरे पर है. कोहली की अगुआई में भारत ने वेस्‍टइंडीज को उसी की धरती में मात देकर चार मैचों की श्रृंखला 2-0 से जीत लिया है. टीम इंडिया को16 सालों बाद अनिल कुंबले के रूप में देशी कोच मिल गया है. कुंबले की अगुआई में भारतीय टीम शानदार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 23, 2016 7:07 PM

नयी दिल्‍ली : टीम इंडिया अभी वेस्‍टइंडीज दौरे पर है. कोहली की अगुआई में भारत ने वेस्‍टइंडीज को उसी की धरती में मात देकर चार मैचों की श्रृंखला 2-0 से जीत लिया है. टीम इंडिया को16 सालों बाद अनिल कुंबले के रूप में देशी कोच मिल गया है. कुंबले की अगुआई में भारतीय टीम शानदार प्रदर्शन कर रही है.

इधर खबर आ रही है कि पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान टीम इंडिया के अगले गेंदबाजी कोच बनाये जा सकते हैं. गेंदबाजी कोच की तलाश में जहीर सबसे आगे चल रहे हैं. ज्ञात हो साल भर के लिए टीम इंडिया के मुख्‍य कोच चुने जाने के बाद कुंबले ने संकेत दिये थे कि वो जल्‍द ही टीम इंडिया को एक स्‍थाई गेंदबाजी कोच चुनकर देंगे और इसके लिए तलाश जारी है. फिलहाल सभी विभागों में टीम इंडिया को कोचिंग दे रहे हैं कुंबले.
* टीम इंडिया में श्रीनाथ की कमी को पूरा किया जहीर खान ने
टीम इंडिया में एक समय जवागल श्रीनाथ की भूमिका तेज गेंदबाजी में अहम हो गयी थी. उनकी उपस्थिति मात्र से टीम को लाभ मिलता था, लेकिन उनके संन्‍यास ले लेने के बाद टीम इंडिया में तेज गेंदबाजों की कमी हो गयी थी. वैसे समय में जहीर खान टीम इंडिया के साथ जुडे और शानदार प्रदर्शन किया. जहीर की अगुआई में टीम इंडिया ने कई अहम मैच जीते.
* एक नजर जहीर के प्रदर्शन पर
जहीर खान ने टीम इंडिया के लिए 92 टेस्‍ट,200 वनडे और 17 टी-20 मैच खेले. जिसमें उन्‍होंने टेस्‍ट में 311, वनडे में 282 और टी-20 में शानदार 17 विकेट लिये. गेंदबाजी के साथ-साथ जहीर अच्‍छी बल्‍लेबाजी भी कर लेते थे. टेस्‍ट में जहीर का उच्‍चतम स्‍कोर 75 रहा है. टेस्‍ट में जहीर ने तीन अर्धशतक भी जमाये हैं.