WIvsInd 4th Test : बारिश और गीले मैदान के कारण तीसरे दिन का खेल भी धुला

पोर्ट आफ स्पेन : भारत और वेस्टइंडीज के बीच चौथे और अंतिम क्रिकेट टेस्ट के तीसरे दिन आज यहां बारिश और मैदान गीला होने के कारण एक भी गेंद नहीं फेंकी जा सकी. मैच में तीन दिन के दौरान अब तक सिर्फ 22 ओवर का खेल हो पाया है जिसमें वेस्टइंडीज ने दो विकेट पर […]

By Prabhat Khabar Print Desk | August 20, 2016 11:29 PM

पोर्ट आफ स्पेन : भारत और वेस्टइंडीज के बीच चौथे और अंतिम क्रिकेट टेस्ट के तीसरे दिन आज यहां बारिश और मैदान गीला होने के कारण एक भी गेंद नहीं फेंकी जा सकी. मैच में तीन दिन के दौरान अब तक सिर्फ 22 ओवर का खेल हो पाया है जिसमें वेस्टइंडीज ने दो विकेट पर 62 रन बनाए. कल भी बारिश के कारण एक भी गेंद नहीं फेंकी जा सकी थी. इस तरह यह मैच ड्रा की ओर बढ रहा है जिससे भारतीय टीम अपनी शीर्ष टेस्ट रैंकिंग गंवा देगी और दूसरे स्थान पर काबिज पाकिस्तान पहली बार दुनिया की नंबर एक टीम बन जायेगी.

अंपायरों ने मैदान को खेलने के लिए अनुपयुक्त पाया जिसके बाद दिन का खेल रद्द कर दिया गया. भारत ने पहले दिन लियोन जानसन (09) और डेरेन ब्रावो (10) को पवेलियन भेजा था जिसके बाद बारिश के कारण खेल रोकना पडा। क्रेग ब्रेथवेट 32 जबकि मार्लन सैमुअल्स चार रन बनाकर खेल रहे थे.

Next Article

Exit mobile version