…..और जिंबाब्‍वे से हारते-हारते इस तरह जीत गया भारत

हरारे : जिंबाब्‍वे के खिलाफ तीसरे और आखिरी टी-20 मैच में आज भारत ने रोमांचक जीत दर्ज की है. आखिरी ओवर में मैच रोमांचक मोड़ पर पहुंच चुका था. आखिरी ओवर में जिंबाब्‍वे को जीत के लिए 21 रन की जरूरत थी. आखिरी ओवर में गेंद बरिंदर सरन के हाथ में थी.... जिंबाब्‍वे के बल्‍लेबाज […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 22, 2016 8:42 PM

हरारे : जिंबाब्‍वे के खिलाफ तीसरे और आखिरी टी-20 मैच में आज भारत ने रोमांचक जीत दर्ज की है. आखिरी ओवर में मैच रोमांचक मोड़ पर पहुंच चुका था. आखिरी ओवर में जिंबाब्‍वे को जीत के लिए 21 रन की जरूरत थी. आखिरी ओवर में गेंद बरिंदर सरन के हाथ में थी.

जिंबाब्‍वे के बल्‍लेबाज मारुमा ने बरिंदर की पहली गेंद को छक्‍के जड़ दिया. बरिंदर की दूसरी गेंद वाइड चली गयी. तीसरी गेंद नोबॉल हो गयी. इस गेंद पर जिंबाब्‍वे को 5 रन मिले. चौथी गेंद पर मारुमा ने एक रन लिया. जिंबाब्‍वे को जीत के लिए अब दो गेंद पर 8 रन बनाने थे. पांचवीं गेंद पर चिगुम्बुरा ने चौका जमा दिया.
जिंबाब्‍वे को जीत के लिए एक गेंद पर 4 रन की जरूरत थी, लेकिन बरिंदर ने एक बार फिर शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन दिखाया और आखिरी गेंद पर जिंबाब्‍वे के बल्‍लेबाज को आउट कर दिया और इस तरह से टीम इंडिया ने तीन मैचों की टी-20 श्रृंखला को 2-1 से जीत लिया.