नॉ बॉल देने पर खिलाड़ी ने अंपायर को पीटा, बहन को दिया जहर !

अलीगढ़ : उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ से एक दुखद खबर सामने आ रही है. मीडिया में चल रही खबरों की मानें तो एक क्रिकेट मैच के दौरान एक क्रिकेटर ने अंपायर को नॉ बॉल देने पर पहले जमकर पीटा और बाद में अंपायर के बहन समेत चार लोगों को जहर देकर जान ले लिया.... मीडिया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 31, 2016 3:44 PM

अलीगढ़ : उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ से एक दुखद खबर सामने आ रही है. मीडिया में चल रही खबरों की मानें तो एक क्रिकेट मैच के दौरान एक क्रिकेटर ने अंपायर को नॉ बॉल देने पर पहले जमकर पीटा और बाद में अंपायर के बहन समेत चार लोगों को जहर देकर जान ले लिया.

मीडिया में चल रही खबरों के अनुसार उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ से 20 किलोमीटर दूर जरारा कस्‍बे में एक प्रीमियर लीग का आयोजन किया गया था. इस मैच में राज कुमार अंपायरिंग कर रहे थे. जरारा और बारिकी के बीच में चल रहे मैच में अंपायर राज कुमार ने रोमांचक मोड़ में एक गेंद को नॉ बॉल करार दे दिया. अंपायर के इस फैसले से खिलाड़ी संदीप पाल नाराज हो गया और अंपायर के पास जाकर विरोध दर्ज कराया. लेकिन अंपायर अपने फैसले पर अड़े रहे. इस पर संदीप ने अंपायर के साथ हाथापाई पर उतारु हो गया. बाद में संदीप ने अंपायर को गंभीर अंजाम भुगतने की धमकी दी.

मीडिया में जो खबरें हैं उसके अनुसार अंपायर की बहन पूजा अपने तीन दोस्तों के साथ जंगल गयी थी. उसी समय संदीप ने बंदूक की नोक पर पूजा और तीनों सहेलियों को जहर मिला हुआ कॉलड्रिंक पिने को मजबूर कर दिया. अंपायर राज कुमार की बहन पूजा जहर मिला कॉलड्रिंक पिते ही मौके पर ढेर हो गयी. खबर है कि इस घटना की अभी पुलिस जांच कर रही है.