क्‍या इस चोट के साथ ही खत्‍म हो जाएगा आशीष नेहरा का क्रिकेट कैरियर ?

–स्पोर्ट्स डेस्‍क – नयी दिल्‍ली : टीम इंडिया के तेज गेंदबाज आशीष नेहरा इन दिनों अपने दायें पांव में आयी चोट से परेशान हैं. चोट का उपचार कराने के लिए वो विदेश जाने वाले हैं. सनराइजर्स हैदराबाद के आक्रमण की अगुवाई कर रहे 37 वर्षीय नेहरा की दायें पांव की मांसपेशियों में 15 मई को […]

By Prabhat Khabar Print Desk | May 25, 2016 3:29 PM

स्पोर्ट्स डेस्‍क

नयी दिल्‍ली : टीम इंडिया के तेज गेंदबाज आशीष नेहरा इन दिनों अपने दायें पांव में आयी चोट से परेशान हैं. चोट का उपचार कराने के लिए वो विदेश जाने वाले हैं. सनराइजर्स हैदराबाद के आक्रमण की अगुवाई कर रहे 37 वर्षीय नेहरा की दायें पांव की मांसपेशियों में 15 मई को किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ आईपीएल मैच के दौरान खिंचाव आ गया था. इसके कारण वह आगे के मैचों में नहीं खेल पाये थे.

इस चोट की जानकारी रखने वालों के अनुसार ग्रेड एक की हैमस्ट्रिंग को ठीक होने में तीन सप्ताह का समय लगता है जबकि हैमस्ट्रिंग टेंडन को ठीक होने में तीन से छह महीने का समय लगता है. नेहरा हैमस्ट्रिंग टेंडन से पीडित हैं. नेहरा अभी 37 साल के हैं और भारत को अगले डेढ़ साल में बहुत कम टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने हैं ऐसे में वह वापसी कर पाते हैं या नहीं यह देखना दिलचस्प होगा.

यही नहीं चर्चा यह भी है कि गेंदबाजी कोच के लिये नेहरा भी एक पसंद हैं क्योंकि उन्हें तेज गेंदबाजी का अच्छा ज्ञान है और युवा गेंदबाजों के साथ भी उनके अच्छे संबंध हैं. नेहरा ने सनराइजर्स की तरफ से 12 आईपीएल मैचों में से आठ खेले और उन्होंने 7.65 इकोनोमी रेट से नौ विकेट लिये हैं.

* घुटने का आपरेशन करवाएंगे नेहरा

भारतीय तेज गेंदबाज आशीष नेहरा इस महीने के शुरू में इंडियन प्रीमियर लीग के दौरान अपने दायें पांव में आयी चोट का आपरेशन करवाएंगे. बीसीसीआई सचिव अजय शिर्के ने बयान में कहा, ‘‘बीसीसीआई मेडिकल टीम पुष्टि करती है कि भारतीय मध्यम गति के गेंदबाज आशीष नेहरा का दायां घुटना इंडियन प्रीमियर लीग 2016 के दौरान चोटिल हो गया था.

बीसीसीआई मेडिकल स्टाफ ने जांच के बाद पाया कि नेहरा की घुटने के नीचे की मांसपेशियों में खिंचाव आ गया है. उन्हें लंदन में हड्डी रोग विशेषज्ञ एंड्रयू विलियम्स से सलाह लेने को कहा गया. डा. विलियम्स ने उन्हें दायें पांव का आपरेशन करवाने की सलाह दी जो जल्द ही होगा. ‘

Next Article

Exit mobile version