स्पिन गेंदबाजी सिखने भारत आयेंगे दक्षिण अफ्रीका के खिलाड़ी

जोहांनिसबर्ग : क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका अपने आठ स्पिन गेंदबाजों और छह बल्लेबाजों को मुंबई में एक सप्ताह के स्पिन गेंदबाजी कोर्स के लिए भेजेगा. सीएसए के हाई परफार्मेंस मैनेजर विन्नी बर्नेस ने कहा ,‘‘ यह कार्यक्रम सीएसए एचपी स्किल्स प्रोग्राम का अहम हिस्सा है और हर साल भारत या श्रीलंका में आयोजित किया जाता है.” […]

By Prabhat Khabar Print Desk | May 11, 2016 12:30 PM

जोहांनिसबर्ग : क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका अपने आठ स्पिन गेंदबाजों और छह बल्लेबाजों को मुंबई में एक सप्ताह के स्पिन गेंदबाजी कोर्स के लिए भेजेगा. सीएसए के हाई परफार्मेंस मैनेजर विन्नी बर्नेस ने कहा ,‘‘ यह कार्यक्रम सीएसए एचपी स्किल्स प्रोग्राम का अहम हिस्सा है और हर साल भारत या श्रीलंका में आयोजित किया जाता है.”

भारत आने वाले आठ स्पिनरों में ब्योर्न फोर्चुन, सिमोन हार्मर, जार्ज लिंडे, केशव महाराज, शेपो एंटुली, आरोन फागिंसो, डेन पीएट और प्रेनेलन सुब्रयेन हैं. बल्लेबाजों में तेंबा बावुमा, रीजा हेंडरिक्स, एस एनहलेबेला, हेक्टर एंगोबेनी, स्टियान वान जिल और डेन विलास हैं. इनके साथ सीएसए के बल्लेबाजी सलाहकार एचडी एकरमैन और स्पिन गेंदबाजी सलाहकार क्लाउडे हेंडरसन भी आयेंगे.

Next Article

Exit mobile version