कोहली ने खास अंदाज में मदर्स डे पर मां को याद किया, देखें वीडियो

मुंबई : आज मदर्स डे पर देश में हर आम लोगों से लेकर खास लोगों ने अपनी मां को याद किया और उनका आशीर्वाद प्राप्‍त किया. इस मौके को भला टीम इंडिया के स्‍टार क्रिकेटर और आईपीएल में रॉयल चाइलेंजर्स बेंगलुरु के कप्‍तान विराट कोहली कैसे भूल सकते थे. उन्‍होंने अपने अलग अंदाज में अपनी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 8, 2016 6:54 PM

मुंबई : आज मदर्स डे पर देश में हर आम लोगों से लेकर खास लोगों ने अपनी मां को याद किया और उनका आशीर्वाद प्राप्‍त किया. इस मौके को भला टीम इंडिया के स्‍टार क्रिकेटर और आईपीएल में रॉयल चाइलेंजर्स बेंगलुरु के कप्‍तान विराट कोहली कैसे भूल सकते थे. उन्‍होंने अपने अलग अंदाज में अपनी मां को याद किया और लोगों को मदर्स डे पर शुभकामनायें दीं.

आये दिन सोशल मीडिया पर छाये रहने वाले विराट कोहली ने मदर्स डे पर भी कुछ अलग किया है. उन्‍होंने अलग अंदाज में अपनी मां को याद किया. कोहली ने इस मौके पर केवल अपनी मां को भर याद नहीं किया, बल्कि दुनिया की सभी मांओं को याद किया. कोहली ने लिखा, सभी माओं को हैपी मदर्स डे, खास कर मेरी मां को. मैं आपको अपके देखभाल और प्‍यार के लिए तहेदिल से धन्‍यवाद करता हूं. आप मेरे लिए सबसे बड़े सपोर्ट सिस्‍टम की तरह हैं. कोहली ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी अपलोड किया है.