कोहली ने खास अंदाज में मदर्स डे पर मां को याद किया, देखें वीडियो
मुंबई : आज मदर्स डे पर देश में हर आम लोगों से लेकर खास लोगों ने अपनी मां को याद किया और उनका आशीर्वाद प्राप्त किया. इस मौके को भला टीम इंडिया के स्टार क्रिकेटर और आईपीएल में रॉयल चाइलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान विराट कोहली कैसे भूल सकते थे. उन्होंने अपने अलग अंदाज में अपनी […]
मुंबई : आज मदर्स डे पर देश में हर आम लोगों से लेकर खास लोगों ने अपनी मां को याद किया और उनका आशीर्वाद प्राप्त किया. इस मौके को भला टीम इंडिया के स्टार क्रिकेटर और आईपीएल में रॉयल चाइलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान विराट कोहली कैसे भूल सकते थे. उन्होंने अपने अलग अंदाज में अपनी मां को याद किया और लोगों को मदर्स डे पर शुभकामनायें दीं.
Happy Mother's Day to all Moms; especially my mom
Thank You for all the love & for being my strongest support system pic.twitter.com/x4ZprPxopt— Virat Kohli (@imVkohli) May 8, 2016
आये दिन सोशल मीडिया पर छाये रहने वाले विराट कोहली ने मदर्स डे पर भी कुछ अलग किया है. उन्होंने अलग अंदाज में अपनी मां को याद किया. कोहली ने इस मौके पर केवल अपनी मां को भर याद नहीं किया, बल्कि दुनिया की सभी मांओं को याद किया. कोहली ने लिखा, सभी माओं को हैपी मदर्स डे, खास कर मेरी मां को. मैं आपको अपके देखभाल और प्यार के लिए तहेदिल से धन्यवाद करता हूं. आप मेरे लिए सबसे बड़े सपोर्ट सिस्टम की तरह हैं. कोहली ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी अपलोड किया है.
