मार्टिन क्रो ने की थी मिस यूनिवर्स से शादी

आज तीन मार्च को न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान और विश्व के महान बल्लेबाज मार्टिन क्रो का निधन हो गया. वे 53 वर्ष के थे. 1990 के दशक में मार्टिन क्रो की बल्लेबाजी गेंदबाजों को आक्रांत कर देती थी. उन्होंने अपने क्रिकेट कैरियर में न्यूजीलैंड टीम की कप्तानी भी की और अपने खेल से दुनिया का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 3, 2016 10:49 AM

आज तीन मार्च को न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान और विश्व के महान बल्लेबाज मार्टिन क्रो का निधन हो गया. वे 53 वर्ष के थे. 1990 के दशक में मार्टिन क्रो की बल्लेबाजी गेंदबाजों को आक्रांत कर देती थी. उन्होंने अपने क्रिकेट कैरियर में न्यूजीलैंड टीम की कप्तानी भी की और अपने खेल से दुनिया का काफी मनोरंजन भी किया. रिटायरमेंट के बाद इन्होंने कोच और कमेंटेटर की भूमिका भी बहुत अच्छे ढंग से निभाई. आइए जानें इन महान क्रिकेटर के जीवन से जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण बातें :-

मार्टिन क्रो ने की थी मिस यूनिवर्स से शादी 2

1. मार्टिन क्रो का पूरा नाम मार्टिन डेविड क्रो था. उनका जन्म हैंडरसन, अॅाकलैंड में 22 सितंबर 1962 को हुआ था.

2. मार्टिन क्रो न्यूजीलैंड के ओपनर बैट्‌समैन थे. वे दाहिने हाथ के खिलाड़ी थे. इन्होंने अपने कैरियर में 77 टेस्ट और 143 वनडे खेले.

3. मार्टिन क्रो के भाई जैफ क्रो भी न्यूजीलैंड के लिए खेलते थे और दोनों भाई एक ही समय टीम का हिस्सा थे.

4. मार्टिन क्रो ने 26 फरवरी 1982 को आस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट में डेब्यू किया था, वन डे में भी क्रो ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ ही डेब्यू किया था. हालांकि इन्होंने अपने कैरियर का अंतिम टेस्ट मैच भारत के खिलाफ 12 नवंबर 1995 को खेला था, जबकि अंतिम वन डे 13 फरवरी 1982 को खेला था.

5. मार्टिन क्रो ने अपने टेस्ट कैरियर में 17 शतक और 18 अर्द्धशतक बनाये थे, जबकि वनडे कैरियर में इन्होंने 4 शतक और 34 अर्द्धशतक बनाये थे.

6. इन्होंने टेस्ट में सर्वाधिक 299 और वनडे में सर्वाधिक 107 रन बनाये हैं.

7. मार्टिन क्रो दाहिने हाथ के मध्यम तेज गेंदबाजी भी करते थे. इन्होंने अपने कैरियर में टेस्ट में 14 और वनडे में 29 विकेट लिये थे.

8. 90 के दशक में मार्टिन क्रो ने न्यूजीलैंड की कप्तानी की और इस दौरान उन्होंने कई नये प्रयोग भी किये. जिनमें से प्रमुख था स्पिनर से गेंदबाजी की शुरुआत करवाना.

9. वर्ष 2009 में मार्टिन क्रो ने पूर्व मिस यूनिवर्स लोरेन डोनेस से शादी की थी.

10. मार्टिन क्रो को कैंसर था, जिसके कारण अंतत: तीन मार्च 2016 को उनका निधन हो गया.