पाक तब तक भारत में नहीं खेलेगा जब तक घरेलू श्रृंखला पर सहमति नहीं बनती : पीसीबी

कराची : पीसीबी कार्यकारी समिति के प्रमुख नजम सेठी ने आज स्पष्ट किया कि पाकिस्तान तब तक द्विपक्षीय सीरीज के लिये भारत का दौरा नहीं करेगा जब तक बीसीसीआई ‘घरेलू’ श्रृंखला खेलने के लिये सहमत नहीं होता. सेठी ने पत्रकारों से कहा, ‘‘हम उनके साथ द्विपक्षीय क्रिकेट दोबारा शुरू करने के लिये तैयार हैं लेकिन […]

By Prabhat Khabar Print Desk | February 25, 2016 8:35 PM

कराची : पीसीबी कार्यकारी समिति के प्रमुख नजम सेठी ने आज स्पष्ट किया कि पाकिस्तान तब तक द्विपक्षीय सीरीज के लिये भारत का दौरा नहीं करेगा जब तक बीसीसीआई ‘घरेलू’ श्रृंखला खेलने के लिये सहमत नहीं होता. सेठी ने पत्रकारों से कहा, ‘‘हम उनके साथ द्विपक्षीय क्रिकेट दोबारा शुरू करने के लिये तैयार हैं लेकिन पाकिस्तान में या किसी अन्य स्थल पर, भारत में नहीं.

हम पूर्ण ‘घरेलू’ सीरीज चाहते हैं ताकि हम अपने वित्तीय घाटों की भरपायी कर सकें जो पिछले कई वर्षों में भारत के हमारे साथ नहीं खेलने से हुए हैं. ‘ पाकिस्तान सरकार ने आज अपनी क्रिकेट टीम को अगले महीने भारत में होने वाले विश्व टी20 में भाग लेने की अनुमति दी.
संयुक्त अरब अमीरात में पाकिस्तान सुपर लीग के सफल आयोजन के प्रमुख सेठी ने कहा, ‘‘हम भारत के साथ नियमित क्रिकेट रिश्ते चाहते हैं क्योंकि हमारा मानना है कि इससे दोनों देशों के बीच ओवरआल द्विपक्षीय रिश्ते सुधारने में मदद मिलेगी. ‘ उन्होंने कहा, ‘‘हमारी सरकार ने लगातार यही जज्बा जाहिर किया है जो जग जाहिर है. लेकिन भारत को हमसे दो ‘घरेलू’ सीरीज खेलनी हैं और हम चाहते हैं कि वे पहले हमसे इस प्रतिबद्धता को पूरा करें. ‘

Next Article

Exit mobile version