डिविलियर्स -डु प्लेसिस को ICC पुरस्कार पर बधाई

जोहांनिसबर्ग : क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका (सीएसए) ने आईसीसी के वार्षिक पुरस्कारों में शीर्ष पुरस्कार जीतने के लिए अपने खिलाड़ियों एबी डिविलियर्स और फाफ डु प्लेसिस को बधाई दी.खेल के इतिहास में सबसे तेज अर्धशतक, शतक और 150 रन बनाने वाले डिविलियर्स को साल का सर्वश्रेष्ठ एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय खिलाडी चुना गया. डु प्लेसिस को वेस्टइंडीज के […]

By Prabhat Khabar Print Desk | December 24, 2015 1:05 PM

जोहांनिसबर्ग : क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका (सीएसए) ने आईसीसी के वार्षिक पुरस्कारों में शीर्ष पुरस्कार जीतने के लिए अपने खिलाड़ियों एबी डिविलियर्स और फाफ डु प्लेसिस को बधाई दी.खेल के इतिहास में सबसे तेज अर्धशतक, शतक और 150 रन बनाने वाले डिविलियर्स को साल का सर्वश्रेष्ठ एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय खिलाडी चुना गया.

डु प्लेसिस को वेस्टइंडीज के खिलाफ 56 गेंद में 119 रन की पारी के लिए टी20 अंतरराष्ट्रीय में शानदार प्रदर्शन के लिए चुना गया.सीएसए के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हारुन लोर्गट ने कहा, ‘‘एक बार फिर हमारे विश्वस्तरीय खिलाडियों ने शानदार प्रदर्शन किया और यह हमारे देश को प्रेरणा और गौरव का क्षण देगा.’ उन्होंने कहा, ‘‘वे इन पुरस्कारों के हकदार हैं और प्रत्येक क्रिकेट प्रेमी की ओर से मैं बधाई देता हूं.’

Next Article

Exit mobile version