अश्विन दुनिया के टॉप ऑलराउंडर

दुबई : भारत के रविचंद्रन अश्विन आईसीसी टेस्ट हरफनमौलाओं की सूची में शीर्ष पर बने हुए हैं जबकि रविंद्र जडेजा पांचवें स्थान पर हैं. अश्विन का टेस्ट बल्लेबाजी में औसत 31.68 है जबकि उच्चतम स्कोर 124 है. वह बांग्लादेश के शाकिब अल हसन से काफी उपर हैं.... अश्विन ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 3-0 से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 21, 2015 4:39 PM

दुबई : भारत के रविचंद्रन अश्विन आईसीसी टेस्ट हरफनमौलाओं की सूची में शीर्ष पर बने हुए हैं जबकि रविंद्र जडेजा पांचवें स्थान पर हैं. अश्विन का टेस्ट बल्लेबाजी में औसत 31.68 है जबकि उच्चतम स्कोर 124 है. वह बांग्लादेश के शाकिब अल हसन से काफी उपर हैं.

अश्विन ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 3-0 से जीती घरेलू श्रृंखला में 31 विकेट लिये. वह गेंदबाजों की सूची में डेल स्टेन के बाद दूसरे स्थान पर हैं. बल्लेबाजी सूची में भारत का कोई खिलाड़ी शीर्ष 10 में नहीं है जबकि न्यूजीलैंड के केन विलियमसन दो पायदान चढ़कर शीर्ष पर पहुंच गए हैं. इंग्लैंड के जो रुट दूसरे स्थान पर खिसक गए हैं. ग्लेन टर्नर के बाद विलियमसन टेस्ट बल्लेबाजों की रैंकिंग में शीर्ष पर पहुंचने वाले न्यूजीलैंड के दूसरे बल्लेबाज हैं. टेस्ट टीमों में भारत दक्षिण अफ्रीका के बाद दूसरे स्थान पर बना हुआ है.