भारत-पाक क्रिकेट श्रृंखला की कोई संभावना नहीं : अजीज
कराची : पाकिस्तान के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार सरताज अजीज ने कहा कि उन्हें मौजूदा हालात में भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट बहाल होने की कोई संभावना नजर नहीं आती. राष्ट्रीय सुरक्षा पर प्रधानमंत्री के सलाहकार अजीज ने इस्लामाबाद में मीडिया से कहा कि उन्हें दोनों देशों के बीच क्रिकेट बहाल होने की उम्मीद नजर […]
कराची : पाकिस्तान के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार सरताज अजीज ने कहा कि उन्हें मौजूदा हालात में भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट बहाल होने की कोई संभावना नजर नहीं आती. राष्ट्रीय सुरक्षा पर प्रधानमंत्री के सलाहकार अजीज ने इस्लामाबाद में मीडिया से कहा कि उन्हें दोनों देशों के बीच क्रिकेट बहाल होने की उम्मीद नजर नहीं आती.
टीवी चैनलों के अनुसार अजीज ने कहा ,‘‘ मुझे मौजूदा हालात में भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट होने की उम्मीद नहीं दिखती. पहले दूसरे मामलों में भी हालात अनुकूल होने चाहिये.” इससे एक दिन पहले ही पीसीबी प्रमुख शहरयार खान भारत से लौटे हैं. उन्होंने कहा कि वह अगले सप्ताह दुबई में आईसीसी की बैठक से इतर बीसीसीआई के नये प्रमुख से मिलेंगे और प्रस्तावित श्रृंखला तथा दोनों बोर्ड के बीच हुए एमओयू पर बात करेंगे.
अजीज ने कहा कि पीसीबी अपनी ओर से पूरी कोशिश कर रहा है लेकिन श्रृंखला होती दिख नहीं रही. उन्होंने कहा ,‘‘ पीसीबी इस पर तफ्सील से बयान दे सकता है लेकिन मुझे निकट भविष्य में श्रृंखला होती नहीं दिख रही.” पीसीबी के एक अधिकारी ने कहा कि पीसीबी को भी भारत के खिलाफ किसी द्विपक्षीय श्रृंखला के लिये सरकार से अनुमति लेनी होगी. उन्होंने कहा ,‘‘ हमने उम्मीद नहीं छोड़ी है लेकिन हमारे राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार के बयान के मायने हैं कि श्रृंखला खतरे में है.”
