भारत के साथ क्रिकेट रिश्ते बहाल करने के पक्ष में हैं अजहर अली

कराची : टेस्ट कप्तान मिसबाह उल हक के बाद अब पाकिस्तान की एकदिवसीय टीम के कप्तान अजहर अली ने भी भारत के साथ द्विपक्षीय क्रिकेट रिश्ते बहाल करने की इच्छा जतायी.... गुरदासपुर में आतंकी हमले के बाद भारतीय क्रिकेट बोर्ड के अधिकारियों ने अभी पाकिस्तान के साथ किसी तरह की द्विपक्षीय श्रृंखला की संभावना से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 30, 2015 1:15 PM

कराची : टेस्ट कप्तान मिसबाह उल हक के बाद अब पाकिस्तान की एकदिवसीय टीम के कप्तान अजहर अली ने भी भारत के साथ द्विपक्षीय क्रिकेट रिश्ते बहाल करने की इच्छा जतायी.

गुरदासपुर में आतंकी हमले के बाद भारतीय क्रिकेट बोर्ड के अधिकारियों ने अभी पाकिस्तान के साथ किसी तरह की द्विपक्षीय श्रृंखला की संभावना से साफ इन्कार कर दिया था लेकिन अजहर ने कहा कि प्रत्येक खिलाडी का सपना भारत के खिलाफ खेलना होता है.
उन्होंने कहा, ‘‘यदि भारत और पाकिस्तान खेलते हैं तो यह क्रिकेट के लिये अच्छा होगा. हम खेलना चाहते हैं क्योंकि भारत के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन हमेशा खास होता है. ’’ अजहर ने कहा, ‘‘लेकिन इसका फैसला करना क्रिकेट बोडरें और सरकारों के हाथ में है. यदि हमारी भारत के साथ श्रृंखला हो सकती है तो यह बहुत अच्छा होगा. ’’