कल सीरीज में अजेय बढ़त हासिल हासिल करने के लिए उतरेगी टीम इंडिया
-मैच का समय : दोपहर 12 . 30 बजे से-... हरारे: पहले वनडे मेंमिली रोमांचक जीत के बाद कल भारतीय क्रिकेट टीम हरारे में दूसरी जीत दर्ज करने उतरेगा. भारत ने पहला मैच चार रन से जीतकर तीन मैचों की श्रृंखला में 1 – 0 से बढ़त ले ली है. अब उसकी नजरें 2 – […]
-मैच का समय : दोपहर 12 . 30 बजे से-
हरारे: पहले वनडे मेंमिली रोमांचक जीत के बाद कल भारतीय क्रिकेट टीम हरारे में दूसरी जीत दर्ज करने उतरेगा. भारत ने पहला मैच चार रन से जीतकर तीन मैचों की श्रृंखला में 1 – 0 से बढ़त ले ली है. अब उसकी नजरें 2 – 0 से अजेय बढ़त बनाने पर होगी.
वहीं जिम्बाब्वे ने पहले मैच में अपने जुझारु प्रदर्शन से साबित कर दिया है कि उसे हलके में लेना भारी चूक होगी. अजिंक्य रहाणे की अगुवाई वाली भारतीय टीम के मध्यक्रम के बल्लेबाज बुरी तरह नाकाम रहे. अंबाती रायुडू अगर कैरियर की सर्वश्रेष्ठ पारी नहीं खेलते और स्टुअर्ट बिन्नी बेहतरन प्रदर्शन नहीं करते तो भारत हार भी सकता था.
रायुडू ने शतकीय पारी खेलकर भारत को 250 रन के पार पहुंचाया जबकि बिन्नी ने 77 गेंद में 79 रन जोडे. मुरली विजय ( 1 ), मनोज तिवारी ( 2 ) और कप्तान रहाणे को बेहतर प्रदर्शन करना होगा. दूसरी ओर जिम्बाब्वे ने बेहतरीन प्रदर्शन किया और कप्तान एल्टन चिगुंबुरा ने मोर्चे से अगुवाई करते हुए नाबाद 104 रन बनाये. मेजबान बल्लेबाजों ने दिशाहीन भारतीय गेंदबाजों पर दबाव बनाये रखा.
स्पिनर अक्षर पटेल और बिन्नी ने कुल चार विकेट लिये लेकिन सीनियर स्पिनर हरभजन सिंह को बेहतर प्रदर्शन करना होगा. भारतीय बल्लेबाजों को सुनिश्चित करना होगा कि चामू चिभाभा और डोनाल्ड त्रिपानो उन पर हावी नहीं हो सके. दोनों ने पहले मैच में दो- दो विकेट लिये.
रायुडू पहले ही कह चुके हैं कि हालात बल्लेबाजों के मददगार हैं और उनकी टीम पहले बल्लेबाजी करना चाहेगी. उन्होंने कहा , ऐसा लग रहा था कि हम जिम्बाब्वे नहीं बल्कि इंग्लैंड में खेल रहे हैं. यह सराहनीय है कि हालात प्रतिकूल होते हुए भी हम जीत सके. उम्मीद है कि आने वाले मैचों में हम टास जीतेंगे. दूसरी ओर चिगुंबुरा चाहते हैं कि उनके शीर्ष बल्लेबाज बेहतर प्रदर्शन करे ताकि उन्हें कठिन हालात में निचले क्रम पर निर्भर ना रहना पडे.
उन्होंने कहा , जिस तरह से हमारे विकेट गिरते रहे, हम लय हासिल नहीं कर पाये. हम साझेदारियां बनाने की कोशिश करते रहे लेकिन आखिर में मुझे बल्लेबाजों की बजाय गेंदबाजों के साथ खेलना पड़ा और यही हमारी हार की वजह रही.
टीमें : भारत : अजिंक्य रहाणे ( कप्तान ), राबिन उथप्पा, मुरली विजय, स्टुअर्ट बिन्नी, मनोज तिवारी, हरभजन सिंह, केदार जाधव, धवल कुलकर्णी, भुवनेश्वर कुमार, मनीष पांडे, अक्षर पटेल, अंबाती रायुडू, संदीप शर्मा और मोहित शर्मा.
जिम्बाब्वे : एल्टन चिगुंबुरा : कप्तान :, रेगिस चकाब्वा, चामू चिभाभा, ग्रीम क्रेमर, नेविले मेजिवा, हैमिल्टन मसाकाजा, रिचमंड मुतुंबामी, तिनाशे पेंगियांगरा, सिकंदर रजा, डोनाल्ड तिरिपानो, प्रोस्पर उत्सेया, ब्रायन विटोरी, मैल्कम वालर और सीन विलियम्स.
