धीमी ओवर गति के लिए पाकिस्तान दौरे पर आयी जिंबाब्वे की टीम के कप्तान पर एल्टन चिंगुबुरा पर दो मैच का प्रतिबंध

दुबई: छह साल बाद पाकिस्तान दौरे पर आयी जिंबाब्वे क्रिकेट टीम के कप्तान एल्टन चिंगुबुरा पर धीमी गति ओवर के लिए दो मैचों का प्रतिबंध लगा दिया गया है.आईसीसी की विज्ञप्ति के अनुसार जिंबाब्वे ने लाहौर में खेले गये पहले एकदिवसीय मैच में निर्धारित समय में तीन ओवर कम किये थे.आईसीसी रिमोट मैच रेफरी रोशन […]

By Prabhat Khabar Print Desk | May 29, 2015 3:43 PM

दुबई: छह साल बाद पाकिस्तान दौरे पर आयी जिंबाब्वे क्रिकेट टीम के कप्तान एल्टन चिंगुबुरा पर धीमी गति ओवर के लिए दो मैचों का प्रतिबंध लगा दिया गया है.आईसीसी की विज्ञप्ति के अनुसार जिंबाब्वे ने लाहौर में खेले गये पहले एकदिवसीय मैच में निर्धारित समय में तीन ओवर कम किये थे.आईसीसी रिमोट मैच रेफरी रोशन महानामा ने चिगुंबुरा को दो मैच के लिए निलंबित किया.

इसके अलावा आईसीसी आचार संहिता के तहत जिंबाब्वे के प्रत्येक खिलाड़ी पर मैच फीस का 40 प्रतिशत ( पहले दो ओवर में से प्रत्येक के लिए दस प्रतिशत और तीसरे ओवर के लिए 20 प्रतिशत ) जुर्माना लगाया गया है.आचार संहिता के अनुच्छेद 7.4.1 और 7.5.3 के अनुसार दो निलंबन अंक का मतलब है कि चिगुंबुरा लाहौर में ही शुक्रवार और रविवार को होने वाले अगले दोनों मैच में नहीं खेल पाएंगे.यदि दो से अधिक ओवर निर्धारित समय में नहीं किये जाते हैं तो उसे ओवर रेट का गंभीर अपराध माना जाता है.
चिगुंबुरा पर आरोप मैदानी अंपायर अलीम डार और रसेल टिफिन, तीसरे अंपायर अहमद शाहब और रिजर्व अंपायर शोजब रजा ने लगाये थे.चिगुंबुरा ने सजा स्वीकार कर ली है और इसलिए इस मामले की औपचारिक सुनवाई नहीं की गयी.यदि अगले एक साल में उन्हें धीमी ओवर गति के लिए दोषी पाया जाता है तो उन पर दो से आठ मैचों का प्रतिबंध लग सकता है.

Next Article

Exit mobile version