बांग्लादेश दौरे के लिए टीम इंडिया का ऐलान, हरभजन सिंह की हुई वापसी, युवराज और सहवाग को मौका नहीं

मुंबई : आज बांग्लादेश दौरे पर जाने वाली भारतीय क्रिकेट टीम की घोषणा कर दी गयी. इस टीम में ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने दो साल से भी अधिक समय बाद वापसी की है, विराट कोहली को बांग्लादेश दौरे में टेस्ट और महेंद्र सिंह धौनी को एकदिवसीय टीम की कमान सौंपी गयी.संदीप पाटिल की अगुवाई […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 20, 2015 10:44 AM

मुंबई : आज बांग्लादेश दौरे पर जाने वाली भारतीय क्रिकेट टीम की घोषणा कर दी गयी. इस टीम में ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने दो साल से भी अधिक समय बाद वापसी की है, विराट कोहली को बांग्लादेश दौरे में टेस्ट और महेंद्र सिंह धौनी को एकदिवसीय टीम की कमान सौंपी गयी.संदीप पाटिल की अगुवाई वाली राष्ट्रीय चयनसमिति ने शीर्ष खिलाड़ियों को विश्राम देने के कयासों पर विराम लगाते हुए आज यहां हुई बैठक में टेस्ट और वनडे दोनों के लिए मजबूत टीमें भेजने का भी फैसला किया. इसलिए धौनी और कोहली सहित किसी भी खिलाड़ी को विश्राम नहीं दिया गया है.

धौनी ने जनवरी में आस्ट्रेलियाई दौरे के दौरान टेस्ट टीम से संन्यास ले लिया था और चयनकर्ताओं ने उनकी जगह टीम की अगुवाई करने के लिए फिर से कोहली पर भरोसा जताया है. धौनी हालांकि वनडे टीम के कप्तान बने रहेंगे.हरभजन टेस्ट टीम में शामिल एकमात्र चौंकाने वाला नाम है. उन्होंने अपना आखिरी टेस्ट मैच मार्च 2013 में आस्ट्रेलिया के खिलाफ हैदराबाद में खेला था. उन्हें बांग्लादेश के खिलाफ होने वाले एकमात्र टेस्ट मैच के लिये टीम में चुना गया है. इस ऑफ स्पिनर को रविंद्र जडेजा की जगह टीम में जगह मिली जिन्हें लगातार लचर प्रदर्शन के कारण टीम से बाहर कर दिया गया है.

पाटिल ने बैठक के बाद संवाददाताओं से कहा, हरभजन के नाम पर पहले भी चर्चा हुई. चयन समिति ने बांग्लादेश की बल्लेबाजी विशेषकर उसकी टीम में शामिल बायें हाथ के बल्लेबाजों को देखते हुए हरभजन का चयन किया. यह फैसला किया गया है कि इन कारणों से हरभजन को टीम में होना चाहिए. इस मामले में कप्तान विराट कोहली से भी चर्चा की गयी. हरभजन ने अब तक 101 टेस्ट मैचों में 413 विकेट लिये हैं. वह भारत की तरफ से सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में तीसरे स्थान पर हैं. उन्होंने आईपीएल आठ में मुंबई इंडियन्स की तरफ से लगातार अच्छा प्रदर्शन करके चयनकर्ताओं का ध्यान अपनी तरफ खींचा.

चोटिल मोहम्मद शमी को छोडकर वनडे के लिए उसी टीम का चयन किया गया है जिसने विश्व कप में भारत का प्रतिनिधित्व किया था. शमी की जगह धवल कुलकर्णी को 15 सदस्यीय टीम में लिया गया है.बांग्लादेश दौरे में भारत एकमात्र टेस्ट मैच दस से 14 जून के बीच फतुल्लाह में खेलेगा. इसके बाद तीन वनडे मैचों की श्रृंखला होगी. इसके तीनों मैच 18 जून, 21 जून और 24 जून को मीरपुर में खेले जायेंगे.

टेस्ट टीम : विराट कोहली ( कप्तान ), मुरली विजय, शिखर धवन, केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, रोहित शर्मा, रिद्धिमान साहा, रविचंद्रन अश्विन, हरभजन सिंह, कर्ण शर्मा, भुवनेश्वर कुमार, उमेश यादव, वरुण आरोन और इशांत शर्मा.

वनडे टीम : महेंद्र सिंह धौनी ( कप्तान ), रोहित शर्मा, अंजिक्य रहाणे, शिखर धवन, विराट कोहली, सुरेश रैना, अंबाती रायुडु, रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, उमेश यादव, मोहित शर्मा, स्टुअर्ट बिन्नी, धवल कुलकर्णी.