हम चेन्नई सुपर किंग्स को टक्कर देने के लिए पूरी तरह तैयार हैं : मिशेल मैक्लीनागन

हैदराबाद : सनराइजर्स हैदराबाद पर मिली शानदार जीत से उत्साहित मुंबई इंडियंस के स्टार गेंदबाज मिशेल मैक्लीनागन ने कहा कि चेन्नई सुपर किंग्स जैसी दिग्गज टीम के खिलाफ आईपीएल प्लेऑफ मैच के लिए उनकी टीम पूरी तरह से तैयार है.मैक्लीनागन ने यहां पत्रकारों से कहा , हमारे पास कुछ बेहतरीन खिलाड़ी और शानदार सहयोगी स्टाफ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 18, 2015 1:27 PM

हैदराबाद : सनराइजर्स हैदराबाद पर मिली शानदार जीत से उत्साहित मुंबई इंडियंस के स्टार गेंदबाज मिशेल मैक्लीनागन ने कहा कि चेन्नई सुपर किंग्स जैसी दिग्गज टीम के खिलाफ आईपीएल प्लेऑफ मैच के लिए उनकी टीम पूरी तरह से तैयार है.मैक्लीनागन ने यहां पत्रकारों से कहा , हमारे पास कुछ बेहतरीन खिलाड़ी और शानदार सहयोगी स्टाफ है. उन्होंने अपने काम को बखूबी अंजाम दिया है. सबसे अहम बात हर मैच से पहले तैयारी अच्छी रखना है. जब तक हमारी तैयारी उम्दा होगी, हम जीतते रहेंगे. उन्होंने कहा कि हैदराबाद के खिलाफ मैच में शीर्षक्रम के बल्लेबाजों को जल्दी आउट करने से उन्हें फायदा मिला. मुंबई ने हैदराबाद के सलामी बल्लेबाजों कप्तान डेविड वार्नर और शिखर धवन को पारी के पहले दो ओवरों में आउट कर दिया था.

मैक्लीनागन ने कहा , डेविड आक्रामक बल्लेबाजी में माहिर है. मैंने उसे ललचाती गेंद फेंकी और यह जोखिम था क्योंकि उस पर छक्का भी लग सकता था और विकेट भी मिल सकता है. ऐसे मैचों में जोखिम लेने पड़ते हैं. उन्होंने टीम की जीत में योगदान देने पर खुशी जतायी.

उन्होंने कहा , मुझे खुशी है कि मुंबई टीम को दिखा सका कि मैंने घरेलू मैचों और घरेलू क्रिकेट में कैसा खेलता हूं. मौका मिलने पर मैंने विविधता दिखाई. अलग अलग समय पर अलग तरह की गेंदें डाली. उन्होंने प्रतिभाशाली युवा खिलाड़ी हार्दिक पांड्या की तारीफ करते हुए कहा कि वह कठिन क्षणों में अच्छा खेलना बखूबी जानता है.