रमीज ने दौरा रद्द करने पर क्रिकेट जिम्बाब्वे की आज कडी आलोचना की

कराची : पाकिस्तान के पूर्व कप्तान रमीज राजा ने कल कराची में आतंकी घटना के बाद सुरक्षा कारणों से पाकिस्तान का दौरा रद्द करने के लिये क्रिकेट जिम्बाब्वे की आज कडी आलोचना की. जिम्बाब्वे क्रिकेट ने कराची में आतंकी हमले में 43 लोगों के मारे जाने के बाद दौरा नहीं करने का फैसला किया. उसने […]

By Prabhat Khabar Print Desk | May 14, 2015 10:09 PM

कराची : पाकिस्तान के पूर्व कप्तान रमीज राजा ने कल कराची में आतंकी घटना के बाद सुरक्षा कारणों से पाकिस्तान का दौरा रद्द करने के लिये क्रिकेट जिम्बाब्वे की आज कडी आलोचना की. जिम्बाब्वे क्रिकेट ने कराची में आतंकी हमले में 43 लोगों के मारे जाने के बाद दौरा नहीं करने का फैसला किया. उसने बयान में कहा, दौरा नहीं करने का फैसला देश के शीर्ष खेल नियामक प्राधिकरण खेल एवं मनोरंजन आयोग (एसएआसी) की सलाह पर लिया गया.

रमीज ने इस फैसले पर कडी प्रतिक्रिया व्यक्त की. उन्होंने जियो न्यूज चैनल से कहा, क्रिकेट जिम्बाब्वे ने जल्दबाजी में यह फैसला करके पाकिस्तान बोर्ड के साथ अपने रिश्तों को भी दांव पर लगा दिया. उन्होंने कहा, इस फैसले से मुझे हैरानी हुई क्योंकि दुर्भाग्यपूर्ण घटना कराची में हुई जहां आतंकवादियों ने निहत्थे नागरिकों की बस पर हमला किया और कराची में कोई मैच नहीं होना था.

लाहौर में जहां मैच होने थे वहां पीसीबी और सरकार ने कडी सुरक्षा का इंतजाम किया है. जिम्बाब्वे की टीम को 19 मई को पाकिस्तान पहुंचना था. रमीज ने कहा कि क्रिकेट जिम्बाब्वे ने जल्दबाजी में लिये गये अपने फैसले से पाकिस्तान क्रिकेट को नीचा दिखाया है. उन्होंने कहा, उन्हें जल्दबाजी में फैसला करने के बजाय स्थिति की समीक्षा करने के लिये कुछ समय लेना चाहिए था.

Next Article

Exit mobile version