अकरम ने कहा, अब तक का सबसे रोमांचक आईपीएल

मुंबई : अब तक किसी टीम ने इंडियन प्रीमियर लीग के आठवें सत्र के प्ले ऑफ में जगह पक्की नहीं की है और ऐसे में कोलकाता नाइट राइडर्स के मेंटर वसीम अकरम ने मौजूदा टूर्नामेंट को आठ साल के इतिहास में सबसे रोमांचक करार दिया.... पाकिस्तान के पूर्व कप्तान अकरम ने कल मुंबई इंडियन्स के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 13, 2015 10:38 PM

मुंबई : अब तक किसी टीम ने इंडियन प्रीमियर लीग के आठवें सत्र के प्ले ऑफ में जगह पक्की नहीं की है और ऐसे में कोलकाता नाइट राइडर्स के मेंटर वसीम अकरम ने मौजूदा टूर्नामेंट को आठ साल के इतिहास में सबसे रोमांचक करार दिया.

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान अकरम ने कल मुंबई इंडियन्स के खिलाफ होने वाले अपनी टीम के मुकाबले से पूर्व यहां संवाददाताओं से कहा, अच्छी टीमें हिस्सा ले रही हैं. हमें अब तक नहीं पता कि अंतिम चार के लिए कौन सी टीमें क्वालीफाई करेंगी. जहां तक अंक तालिका का सवाल है यह अब तक का सबसे रोमांचक आईपीएल है.

केकेआर की टीम अगर कल का मैच जीत जाती है तो अंक तालिका में शीर्ष पर पहुंच जाएगी लेकिन अकरम ने अपने घरेलू मैदान पर खेल रहे मुंबई इंडियन्स से टीम को सतर्क रहने को कहा. इस पूर्व तेज गेंदबाज ने कहा, हम मुंबई इंडियन्स से उसी के मैदान पर खेल रहे हैं. उनकी टीम अच्छी है और लय में है. पिछला मैच हारने से पहले उन्होंने लगातार पांच मैच जीते. दोनों टीमों पर बराबर दबाव होगा.