चोटिल, कोरी एंडरसन की जगह मुंबई इंडियंस में शामिल होगा नया खिलाड़ी, इजाजत मिली

नयी दिल्ली : इंडियन प्रीमियर लीग की तकनीकी समिति ने आज मुंबई इंडियंस को इस बात की मंजूरी दे दी कि वे अपनी टीम में चोटिल कोरी एंडरसन की जगह किसी और खिलाड़ी को शामिल कर लें. बीसीसीआई ने एक विज्ञप्ति में कहा कि न्यूजीलैंड के हरफनमौला एंडरसन को 14 और 17 अप्रैल को बायें […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 11, 2015 4:09 PM

नयी दिल्ली : इंडियन प्रीमियर लीग की तकनीकी समिति ने आज मुंबई इंडियंस को इस बात की मंजूरी दे दी कि वे अपनी टीम में चोटिल कोरी एंडरसन की जगह किसी और खिलाड़ी को शामिल कर लें. बीसीसीआई ने एक विज्ञप्ति में कहा कि न्यूजीलैंड के हरफनमौला एंडरसन को 14 और 17 अप्रैल को बायें हाथ में चोट लगी थी. उनकी चोट ठीक नहीं हुई है.

एंडरसन को इंग्लैंड में न्यूजीलैंड की टेस्ट टीम से भी जुड़ना है. यदि मुंबई इंडियंस वैकल्पिक खिलाडी को चुनती है तो वह मौजूदा सत्र के बाकी मैच खेल सकता है. आईपीएल की तकनीकी समिति में बीसीसीआई सचिव अनुराग ठाकुर, सौरव दासगुप्ता, सुबीर गांगुली, सौरव गांगुली और रवि शास्त्री हैं.