आईसीसी ने मोहम्मद हफीज के गेंदबाजी एक्शन को दी मंजूरी
कराची : पाकिस्तान के ऑलराउंडर मोहम्मद हफीज के गेंदबाजी एक्शन को आईसीसी ने मंजूरी दे दी है. साथ ही आईसीसी की भ्रष्टाचार निरोधक इकाई (एसीयू) ने देश के प्रतिबंधित क्रिकेटर सलमान बट को सुनवाई के लिए बुलाया है. एसीयू की सुनवाई बट के लिए एक बड़ा कदम है जो मोहम्मद आमिर की तरह घरेलू क्रिकेट […]
कराची : पाकिस्तान के ऑलराउंडर मोहम्मद हफीज के गेंदबाजी एक्शन को आईसीसी ने मंजूरी दे दी है. साथ ही आईसीसी की भ्रष्टाचार निरोधक इकाई (एसीयू) ने देश के प्रतिबंधित क्रिकेटर सलमान बट को सुनवाई के लिए बुलाया है. एसीयू की सुनवाई बट के लिए एक बड़ा कदम है जो मोहम्मद आमिर की तरह घरेलू क्रिकेट खेलने की छूट चाहते हैं.
बट, आमिर और मोहम्मद आसिफ पर सितंबर 2010 में स्पॉट फिक्सिंग करने के लिए न्यूनतम पांच साल का प्रतिबंध लगा था.बट ने लाहौर में संवाददाताओं से कहा, मैं खुश हूं कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने आईसीसी के समक्ष मेरे मामले को आखिरकार आगे बढ़ाया और उन्होंने अब मुझे बुलाया है. मैं हर तरीके से उनके साथ सहयोग करने को तैयार हूं क्योंकि मेरी प्राथमिकता घरेलू क्रिकेट में वापसी करना है.
इसी बीच आईसीसी ने हफीज के गेंदबाजी एक्शन को स्वीकृति दे दी जिससे वह अब दोबारा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में गेंंदबाजी कर सकते.हफीज ने ट्विटर पर लिखा कि वह अपने गेंदबाजी एक्शन को मिली मंजूरी से बहुत खुश हैं.
