युवा बल्लेबाज अंकित केसरी की मौत से कोलकाता में शोक

कोलकाता : बंगाल के युवा बल्लेबाज अंकित केसरी की दुखद मौत के बाद आज कोलकाता मैदान में गहरा सन्नाटा पसरा रहा. पद्दापुकुर में चाय विक्रेता राजकुमार के तीन बच्चों में सबसे छोटे अंकित ईस्ट बंगाल के सलामी बल्लेबाज थे. वह 17 अप्रैल को एक वनडे मैच के दौरान साथी खिलाड़ी से टकरा गये थे और […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 20, 2015 11:35 PM

कोलकाता : बंगाल के युवा बल्लेबाज अंकित केसरी की दुखद मौत के बाद आज कोलकाता मैदान में गहरा सन्नाटा पसरा रहा. पद्दापुकुर में चाय विक्रेता राजकुमार के तीन बच्चों में सबसे छोटे अंकित ईस्ट बंगाल के सलामी बल्लेबाज थे. वह 17 अप्रैल को एक वनडे मैच के दौरान साथी खिलाड़ी से टकरा गये थे और आज सुबह उनकी दिल का दौरा पडने से मौत हो गयी.

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से लेकर दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर, पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली, बीसीसीआई अध्यक्ष जगमोहन डालमिया सभी उनकी मौत से सकते में आ गये. इससे ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर फिल ह्यूज की मौत की यादें भी ताजा हो गयी जिनका पिछले साल नवंबर में गर्दन पर बाउंसर लगने के बाद निधन हो गया था.

ममता इससे गहरे दुख में थी. वह शव के पास जाने की भी हिम्मत नहीं कर पायी जिसे आखिरी दर्शन के लिये ईस्ट बंगाल के टेंट में रखा गया था. उन्होंने दस मिनट का मौन रखा और दुखी परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की. केसरी का शव पहले ईडन गार्डन्स लाया गया जहां बीसीसीआई अध्यक्ष जगमोहन डालमिया सहित कैब के सभी अधिकारियों ने उन्हें श्रद्वांजलि दी. इस युवा क्रिकेटर के पिता के आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे थे.
अंकित के बडे भाई दीपक के साथ चाय की दुकान चलाने वाले राज केसरी ने कहा, वह निश्चित रुप से भारत की तरफ से खेलता और हमें सरकारी नौकरी की पेशकश भी मिली. मैं उसकी तरह देख तक नहीं सकता. मैंने अपना सब कुछ खो दिया.