बोले द्रविड, क्रिकेट में स्पॉट फिक्सिंग के लिये कडे कानून की जरुरत
मुंबई : दो सत्र पहले स्पॉट फिक्सिंग के चलते राजस्थान रायल्स क्रिकेट कप्तान होने के कारण कठिन दौर से गुजरे और इस समय टीम के कोच राहुल द्रविड ने आईपीएल में स्पाट फिक्सिंग जैसे मुद्दों से निपटने के लिये कडे से कडे कानून बनाए जाने की जरुरत पर बल दिया.... टीम इंडिया के पूर्व कप्तान […]
मुंबई : दो सत्र पहले स्पॉट फिक्सिंग के चलते राजस्थान रायल्स क्रिकेट कप्तान होने के कारण कठिन दौर से गुजरे और इस समय टीम के कोच राहुल द्रविड ने आईपीएल में स्पाट फिक्सिंग जैसे मुद्दों से निपटने के लिये कडे से कडे कानून बनाए जाने की जरुरत पर बल दिया.
टीम इंडिया के पूर्व कप्तान द्रविड ने कहा, आईपीएल का संचालन करने वालों के लिये महत्वपूर्ण बात यह है कि मैच फिक्सिंग और स्पॉट फिक्सिंग जैसे मामलों के लिये कडे नियम बनाने चाहिये ताकि जो लोग गलती करें उन्हें अपराधी साबित किया जा सके. इस तरह के कानून बनाये जाने चाहिये जिस तरह से डकैती,चोरी और हेराफेरी के लिये कानून बने हुए हैं जिन्हें तोडने पर सजा होती है. उसी तरह से सख्त कानून बनाये जाने चाहिये. राजस्थान रायल्स टीम के एस श्रीसंत सहित तीन खिलाडियों को स्पॉट फिक्सिंग के कारण 2013 में सजा हुई थी.
