फाइनल में मिली हार को पचा नहीं पा रहे हैं कीवी, पहले विटोरी अब मिल्स ने क्रिकेट को अलवीदा कहा

वेलिंगटन : देश के लिए 14 साल तक क्रिकेट खेलने के बाद न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज काइल मिल्स ने क्रिकेट के तमाम फॉर्मेट से संन्यास की घोषणा कर दी है. कल ही डेनियल विटोरी ने भी संन्यास की घोषणा की थी.अपने 14 बरस के सुनहरे कैरियर में मिल्स अक्सर शीर्ष दस वनडे गेंदबाजों में रहे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 1, 2015 11:47 AM

वेलिंगटन : देश के लिए 14 साल तक क्रिकेट खेलने के बाद न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज काइल मिल्स ने क्रिकेट के तमाम फॉर्मेट से संन्यास की घोषणा कर दी है. कल ही डेनियल विटोरी ने भी संन्यास की घोषणा की थी.अपने 14 बरस के सुनहरे कैरियर में मिल्स अक्सर शीर्ष दस वनडे गेंदबाजों में रहे और काफी समय तक नंबर एक गेंदबाज रहे.

उन्होंने कहा , देश के लिए 14 साल क्रिकेट खेलना बहुत गर्व की बात रही. मुझे इसकी काफी कमी खलेगी. उन्होंने कहा , लेकिन यह सही समय है कि इस खेल से विदा लेकर अपने परिवार को समय दूं जिसने मेरे कैरियर के लिए इतनी कुर्बानियां दी है. न्यूजीलैंड के लिए 170 वनडे में 240 विकेट ले चुके मिल्स से अधिक वनडे विकेट उनके देश के लिए सिर्फ विटोरी ( 297 ) ने लिये हैं.

मिल्स ने तीन विश्व कप खेले हैं लेकिन मौजूदा विश्व कप में वह एक भी मैच नहीं खेल सके क्योंकि न्यूजीलैंड ने टीम में ज्यादा बदलाव नहीं किये. वह देश के लिए 42 टी20 और 19 टेस्ट भी खेल चुके हैं.