कड़ी सुरक्षा के बीच स्वदेश लौटी पाकिस्तानी क्रिकेट टीम

कराची : पाकिस्तान खिलाडियों का पहला जत्था विश्व कप के असफल अभियान के बाद आज रात स्वदेश पहुंच गया. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने खिलाडियों के दूसरे जत्थे के लिये भी कड़ी सुरक्षा व्यवस्था करने के लिये कहा है जो देर रात को लाहौर पहुंचेगा.... लाहौर में एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, हमें लाहौर पहुंचने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 23, 2015 2:09 PM

कराची : पाकिस्तान खिलाडियों का पहला जत्था विश्व कप के असफल अभियान के बाद आज रात स्वदेश पहुंच गया. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने खिलाडियों के दूसरे जत्थे के लिये भी कड़ी सुरक्षा व्यवस्था करने के लिये कहा है जो देर रात को लाहौर पहुंचेगा.

लाहौर में एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, हमें लाहौर पहुंचने वाले खिलाडियों को सुरक्षा प्रदान करने को कहा गया है. ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी, विकेटकीपर बल्लेबाज सरफराज अहमद और तेज गेंदबाज सोहेल खान कराची पहुंचे. शहर के एक अन्य सीनियर बल्लेबाज यूनिस खान मेलबर्न में ही रुक गये हैं. पाकिस्तान विश्व कप के क्वार्टर फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से छह विकेट से हार गया था.