हार के बाद अलग-अलग टुकड़ों में घर पहुंचेगी पाकिस्तानी टीम

कराची: विश्व कप क्वार्टर फाइनल में आस्ट्रेलिया से टीम के हारने पर कडी प्रतिक्रिया नहीं होने के बावजूद पाकिस्तानी क्रिकेट टीम रविवार से अलग अलग बैच में स्वदेश पहुंचेगी.... मुख्य कोच वकार युनूस और सीनियर बल्लेबाज यूनिस खान टीम के साथ नहीं लौटेंगे. वकार सिडनी में अपने परिवार के साथ रहेंगे जबकि यूनिस कुछ दिन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 21, 2015 6:52 PM

कराची: विश्व कप क्वार्टर फाइनल में आस्ट्रेलिया से टीम के हारने पर कडी प्रतिक्रिया नहीं होने के बावजूद पाकिस्तानी क्रिकेट टीम रविवार से अलग अलग बैच में स्वदेश पहुंचेगी.

मुख्य कोच वकार युनूस और सीनियर बल्लेबाज यूनिस खान टीम के साथ नहीं लौटेंगे. वकार सिडनी में अपने परिवार के साथ रहेंगे जबकि यूनिस कुछ दिन मेलबर्न रहेंगे.पीसीबी के एक सूत्र ने कहा ,"खिलाडियों का पहला बैच रविवार की रात कराची पहुंचेगा जिसमें शाहिद अफरीदी, सरफराज अहमद शामिल होंगे जबकि दूसरा बैच सोमवार की सुबह लाहौर पहुंचेगा." उन्होंने कहा कि विदेशी कोचिंग स्टाफ ने भी अपने घर जाने के लिये छुट्टी ली है.